द्रविड बोले, क्रिकेट से सीख लेना चाहिए ओलंपिक खेलों को
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और द वॉल राहुल द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक से और ओलंपिक को क्रिकेट से सीख लेना चाहिए. दोनों एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं. गौरतलब हो कि राहुल द्रविड को भारत के पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और द वॉल राहुल द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट को ओलंपिक से और ओलंपिक को क्रिकेट से सीख लेना चाहिए. दोनों एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं. गौरतलब हो कि राहुल द्रविड को भारत के पदकों की संख्या बढ़ाने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा शुरु टारगेट पोडियम योजना (टीओपी) के लिए सदस्य चुना गया है.
द्रविड ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) सेंटर में एक बैठक में शामिल होने के बाद कहा, खेल-खेल होता है और शीर्ष स्तर का प्रदर्शन शीर्ष स्तर का ही होता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो क्रिकेट अन्य खिलाडियों के प्रदर्शन से सीख सकता है. काफी ज्ञान साझा होता है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो अन्य खेल क्रिकेट से भी सीख सकते हैं. यह आमतौर पर विशेष सबकों के बारे में नहीं है. मुझे लगता है कि विशेष खेल से सीखने के लिए विशेष चीजें हर खेल के लिए अद्वितीय होती हैं.
वर्ष 2016 और 2020 ओलंपिक के लिए भारत भर से संभावित पदक विजेताओं की पहचान करने तथा उनकी मदद करने के लिए प्रमुख खिलाडियों की आठ सदस्यीय टीम में शामिल द्रविड ने एलीट ग्रुप में शामिल होने पर आश्चर्य जताया. इस समूह में एमसी मैरीकाम, पुलेला गोपीचंद, अंजू बाबी जार्ज और अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.