श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाडियों के पास प्रतिभा साबित करने का अच्‍छा मौका

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ अभ्‍यास मैच में भरतीय खिलाडियों के पास अपनी प्रतिभा साबित करने का अच्‍छा मौका है. मनोज तिवारी की अगुआई वाली भारत ए टीम कल श्रीलंका के साथ अभ्‍यास मैच खेलेगी. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोन स्टेडियम में होने वाला यह मैच रोहित शर्मा को भी अभ्यास का मौका देगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 12:40 PM

मुंबई : श्रीलंका के खिलाफ अभ्‍यास मैच में भरतीय खिलाडियों के पास अपनी प्रतिभा साबित करने का अच्‍छा मौका है. मनोज तिवारी की अगुआई वाली भारत ए टीम कल श्रीलंका के साथ अभ्‍यास मैच खेलेगी.

क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोन स्टेडियम में होने वाला यह मैच रोहित शर्मा को भी अभ्यास का मौका देगा जो अंगुली में फ्रैक्चर और कंधे की चोट से उबर रहे हैं. यह उनके पास अपनी फिटनेस साबित करने और श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए दावेदारी पेश करने का मौका भी होगा.

विश्व कप को देखते हुए मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज महाराष्ट्र के केदार जाधव के पास खुद को सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रुप में पेश करने का मौका है. दिल्ली के उन्मुक्त चंद भी इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में नाबाद 79 और 101 रन की पारी खेलने के बाद एक बार फिर अपनी क्षमता दिखाने को बेताब होंगे.

ऑलराउंडरों में कर्नाटक के स्टुअर्ट बिन्नी और जम्मू एवं कश्मीर के परवेज रसूल की नजरें सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए दावा पेश करने पर टिकी होंगी.

Next Article

Exit mobile version