14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से खेलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन तैयारियां आदर्श नहीं : मैथ्यूज

मुंबई : श्रृंखला शुरू होने के एक दिन पहले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वे भारत में खेलने के खिलाफ नहीं थे. मैथ्‍यूज ने कहा कि भारतीय टीम से उसकी सरजमीं पर खेलने के लिये बेहतर तैयारियों की जरुरत थी. वेस्टइंडीज के भारत के बीच दौरे से हट जाने के कारण बीसीसीआइ […]

मुंबई : श्रृंखला शुरू होने के एक दिन पहले श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि वे भारत में खेलने के खिलाफ नहीं थे. मैथ्‍यूज ने कहा कि भारतीय टीम से उसकी सरजमीं पर खेलने के लिये बेहतर तैयारियों की जरुरत थी. वेस्टइंडीज के भारत के बीच दौरे से हट जाने के कारण बीसीसीआइ ने श्रीलंका क्रिकेट को अपनी टीम भेजने के लिये मनाया.

मैथ्यूज ने भारत ए के खिलाफ कल होने वाले दौरे के पहले मैच से पूर्व कहा, हम श्रृंखला में खेलने के खिलाफ नहीं थे लेकिन भारत जैसे दौरे के लिये तैयारियां आदर्श नहीं थी. हम जानते हैं कि भारत में क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है और विशेषकर भारत के खिलाफ भारत में खेलने के लिये आपकी तैयारियां बहुत अच्छी होनी चाहिए.

पिछले डेढ महीने से हमने अपनी फिटनेस पर बहुत अधिक ध्यान दिया और अचानक यह दौरा हो गया. उन्होंने कहा, पाकिस्तान श्रृंखला के बाद हमें दो महीने का विश्राम मिला. हमने दस दिन पूरी तरह से विश्राम किया और फिर अपनी शारीरिक फिटनेस पर काम शुरु किया क्योंकि हम लगातार खेल रहे थे. हमने इंग्लैंड दौरे तक अपने चरम पर पहुंचने की योजना बनायी थी लेकिन अचानक ही यह कार्यक्रम तैयार हो गया.
मैथ्यूज ने कहा, खिलाड़ी होने के नाते आपको इन्हें सकारात्मक रुप से लेना होता है. ऐसा होता है और खिलाड़ी के रुप में आपको इन परिस्थितियों से तालमेल बिठाना पड़ता है और इससे अधिक से अधिक लाभ हासिल करना होता है. मैथ्यूज ने कहा कि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में भी उनकी टीम भारत को हल्के से नहीं लेगी. धौनी को पहले तीन वनडे के लिये विश्राम दिया गया है.
उन्होंने कहा, धौनी भारतीय टीम का मजबूत स्तंभ है. हम सभी जानते हैं कि वह कितना खतरनाक खिलाड़ी है. यदि वह भारतीय टीम में नहीं है तो फिर विरोधी टीम सोच सकती है कि हां हमारे पास मौका है लेकिन आप भारत जैसी टीम के खिलाफ आत्ममुग्ध नहीं हो सकते हो.
मैथ्यूज ने कहा, उनकी टीम बेहद संतुलित है. उनके पास अच्छे बल्लेबाज, अच्छे गेंदबाज और अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं, इसलिए हम यह सोचकर कि धौनी टीम में नहीं है, आराम से नहीं रह सकते. लेकिन निश्चित तौर पर धोनी भारतीय टीम में बहुत बडा खिलाडी है. वेस्टइंडीज ने बोर्ड और खिलाडियों के बीच भुगतान विवाद के कारण भारतीय दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था जिसके बाद आननफानन में इस वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम तय किया गया.
मैथ्यूज ने हालांकि कहा कि इस दौरे से कुछ युवा खिलाडियों को मदद मिलेगी और यह श्रृंखला अगले साल फरवरी मार्च में होने वाले विश्व कप से पहले सही संयोजन तैयार करने में भी मददगार होगी. उन्होंने कहा, हमने पाकिस्तान दौरे से अपनी तैयारियां शुरु कर दी थी. हम विश्व कप के लिये सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाडियों का संयोजन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हम खिलाडियों को मौका देंगे और सही संयोजन तैयार करेंगे. इसके साथ ही हम जीतने की कोशिश भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें