पाक क्रिकेटर यूसुफ ने कहा, यूनिस और मिसबाह को विश्व कप में शामिल नहीं करना चाहिए

कराची : यूनिस खान और मिसबाह के प्रदर्शन से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने उन्‍हें अगले साल होने वाले विश्व कप में नहीं चुनने की वकालत की है. उन्‍होंने कहा कि यूनिस खान और मिसबाह उल हक को अगले साल होने वाले विश्व कप की टीम में नहीं चुना जाना चाहिए. यूसुफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 1:52 PM

कराची : यूनिस खान और मिसबाह के प्रदर्शन से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने उन्‍हें अगले साल होने वाले विश्व कप में नहीं चुनने की वकालत की है. उन्‍होंने कहा कि यूनिस खान और मिसबाह उल हक को अगले साल होने वाले विश्व कप की टीम में नहीं चुना जाना चाहिए. यूसुफ ने 2011 के विश्व कप में भारत के खिलाफ मोहाली में खेले गये सेमीफाइनल में हार के लिये भी इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया.

यूसुफ ने पाकिस्‍तानी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि हमने 2011 के विश्व कप में भारत के खिलाफ यूनिस और मिसबाह की निराशाजनक बल्लेबाजी से सेमीफाइनल गंवाया था. वे स्थिति के अनुरुप बल्लेबाजी नहीं कर पाये थे. यूसुफ ने कहा कि विश्व कप में पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इन दोनों को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च में होने वाले टूर्नामेंट के लिये नहीं चुना जाना चाहिए.

उन्होंने यूनिस खान को वनडे टीम में शामिल करने के लिये सार्वजनिक बयान देने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की भी आलोचना की. यूसुफ ने कहाअध्यक्ष ने यूनिस को टीम में शामिल करने के लिये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर दबाव बना दिया है जबकि वह विश्व कप के लिये उनकी योजना में नहीं है.

Next Article

Exit mobile version