भारत ए ने श्रीलंका को 88 रन से हराया, रोहित शर्मा और मनीष पांडे चमके

मुंबई : चोट से उबरकर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और मनीष पांडे के शतकों की मदद से भारत ए ने गुरुवार को अभ्यास क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 88 रन की बड़ी जीत दर्ज की. अंगुली में फ्रैक्चर और कंधे की चोट से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे रोहित ने रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 4:17 PM

मुंबई : चोट से उबरकर वापसी करने वाले रोहित शर्मा और मनीष पांडे के शतकों की मदद से भारत ए ने गुरुवार को अभ्यास क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 88 रन की बड़ी जीत दर्ज की. अंगुली में फ्रैक्चर और कंधे की चोट से उबरने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे रोहित ने रन आउट होने से पहले 111 गेंद में 142 रन बनाये, जबकि पांडेय ने 113 गेंद में 135 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की बेहतरीन पारियों से भारत ए ने यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम नौ विकेटों पर 294 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 76 रन बनाये, जबकि भारत ए के लिए लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने 47 रन देकर चार विकेट लिये. धवल कुलकर्णी और परवेज रसूल ने दो-दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.

रोहित और उन्मुक्त चंद (54) ने पहले विकेट के लिए 12.5 ओवर में 96 रन जोड़ कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. रोहित ने शुरू में दबदबा बनाया, लेकिन उन्मुक्त ने भी लय में आने के बाद आकर्षक शॉट खेले. भारत की अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान उन्मुक्त ने इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैचों में भी नाबाद 79 और 101 रन की पारियां खेली थी.

उन्मुक्त ने लाहिरु गमागे की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच थमाया. उन्होंेने 39 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का मारा. रोहित शर्मा ने इसके बाद मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 214 रन की साङोदारी की. दोनों ने बहुत आसानी से रन जुटाये.

Next Article

Exit mobile version