Loading election data...

आलोचना की परवाह नहीं मुझे : कोहली

कटक : भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली खराब फार्म से बाहर निकलते ही अपने आलोचकोंपर निशाना साधा है. कोहली ने कहा कि वह उनकी बल्‍लेबाजी तकनी‍क को लेकर उठाए जा रहे सवालों की परवाह नहीं करते. श्रीलंका के खिलाफ कल से यहां शुरु हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैचों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 7:07 PM
कटक : भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली खराब फार्म से बाहर निकलते ही अपने आलोचकोंपर निशाना साधा है. कोहली ने कहा कि वह उनकी बल्‍लेबाजी तकनी‍क को लेकर उठाए जा रहे सवालों की परवाह नहीं करते.
श्रीलंका के खिलाफ कल से यहां शुरु हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान बनाए गए कोहली ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बातें लोगों की चर्चा के लिए है. मेरे कहने का मतलब है कि लोगों के पास बात करने के लिए कुछ तो होना चाहिए. मुझे इसकी परवाह नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि इस तकनीक के साथ मैंने 25 शतक कैसे बना दिए. आप इस पर भी बहस शुरु कर सकते हो.’’ यह पूछने पर कि क्या वह अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं, कोहली ने कहा, ‘‘मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया है. तकनीकी चीजों की जगह मैंने अपने आत्मविश्वास पर काम किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरे खराब दौर को लेकर इतना हाईप क्यों बनाया जा रहा है. या तो उन्हें लगता है कि मेरा खराब दौर नहीं आना चाहिए था या मेरे पास रिमोट है कि मैं प्रत्येक मैच में रन बना सकूं. मुझे पता है कि इस पूरे चरण से मैंने क्या सीखा है. प्रदर्शन अच्छा हो या खराब मैं सभी चीजों को सामान्य रुप से लेता है. यह जिंदगी का एक दिन है.’’ इस बीच कोहली ने कहा कि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा कल के मैच में खेलने के लिए फिट हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बेशक वह टीम में एकमात्र विकेटकीपर है इसलिए इस पर कोई सवाल ही नही उठाया जा सकता. वह फिट और अच्छा है.’’

Next Article

Exit mobile version