आस्ट्रेलिया बल्लेबाजी फिर नाकाम, पाक श्रृंखला जीतने के करीब
अबुधाबी : आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तिसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी कुल बढ़त 370 तक पहुंचाकर श्रृंखला पर लगभग अपना शिकंजा कस ही लिया है. दिन का खेल होने तक आज पाक बल्लेबाजों ने दो विकेट पर 61 रन जोड़ लिए. अजहर अली 21 पर और यूनिस खान 16 रन बनाकर खेल रहे […]
अबुधाबी : आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तिसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी कुल बढ़त 370 तक पहुंचाकर श्रृंखला पर लगभग अपना शिकंजा कस ही लिया है. दिन का खेल होने तक आज पाक बल्लेबाजों ने दो विकेट पर 61 रन जोड़ लिए. अजहर अली 21 पर और यूनिस खान 16 रन बनाकर खेल रहे है.
इससे पहले आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे जिससे श्रृंखला बराबर करने की टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा.
आस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 261 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने पहली पारी छह विकेट पर 570 रन बनाकर घोषित की थी और इस तरह पाकिस्तान ने 309 रन की बढत हासिल की. पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने हालांकि आस्ट्रेलिया को फालोआन नहीं देने का फैसला किया.
मिशेल जानसन (29 रन पर दो विकेट) ने दूसरी पारी में पाकिस्तान को शुरुआती झटते देते हुए अहमद शहजाद (14) और मोहम्मद हफीज (03) को पवेलियन भेजा लेकिन अली और यूनिस ने टीम को और झटके नहीं लगने दिए.
इससे पहले आस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर बडा स्कोर खडा करने में नाकाम रही. मिशेल मार्श ने टीम की ओर से सर्वाधिक 87 जबकि कप्तान माइकल क्लार्क ने 47 रन बनाए.आस्ट्रेलिया ने सुबह के सत्र में चार जबकि लंच के बाद तीन विकेट गंवाए. पाकिस्तान इस तरह 1994 के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने की ओर मजबूती से बढ रहा है. पाकिस्तान ने दुबई में पहली टेस्ट 221 रन से जीता था.
आस्ट्रेलिया को कप्तान क्लार्क से बडी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 47 रन की आकर्षक पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. क्लार्क 62 गेंद की पारी के दौरान लय में दिखे. उन्होंने सात चौके मारे लेकिन तेज गेंदबाज इमरान खान :60 रन पर तीन विकेट: की अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हो गए. क्लार्क ने मार्श के साथ छठे विकेट के लिए 64 रन जोडे.
मार्श ने जुल्फिकार बाबर पर छक्का और फिर तीन रन के साथ सिर्फ 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. आस्ट्रेलिया ने हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. यासिर शाह ने ब्रैड हैडिन (10) और मिशेल जानसन (00) को पवेलियन भेजकर आस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 199 रन किया.
मार्श ने पीटर सिडल के साथ नौवें विकेट के लिए 62 रन जोडे लेकिन इमरान की गेंद पर राहत अली को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 116 गेंद की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का मारा. हफीज ने सिडल (28) आउट करके आस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया. पाकिस्तान की ओर से राहत अली ने 41, शाह ने 47 और बाबर ने 94 रन देकर दो दो विकेट चटकाए.
आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 22 रन से की. आस्ट्रेलिया ने दिन के छठे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का विकेट गंवा दिया. वार्नर ने राहत अली की शार्ट गेंद को प्वाइंट पर यासिर के हाथ में खेला. ग्लेन मैक्सवेल (37) ने बाबर पर दो चौके और एक छक्का जडा लेकिन इसी अनुभवी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे छोर पर राहत ने नाइटवाचमैन नाथन लियोन (15) को बोल्ड किया जबकि बाबर ने स्टीवन स्मिथ :00: को पगबाधा आउट करके लंच तक आस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 120 रन किया.