संयोग, रैना ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे खेलना शुरू किया और इसी के खिलाफ 5000 रन पूरा किया

कटक : भरत के बायें हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान वनडे में 5000 रन पूरे कर लिये हैं. उन्‍होंने यह कारनामा अपने 200वें वनडे मैच में किया. रैना पांच हजारी क्‍लब में शामिल होने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं. अपने 200वें वनडे मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 3:45 PM

कटक : भरत के बायें हाथ के बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान वनडे में 5000 रन पूरे कर लिये हैं. उन्‍होंने यह कारनामा अपने 200वें वनडे मैच में किया. रैना पांच हजारी क्‍लब में शामिल होने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.

अपने 200वें वनडे मैच की 172वीं पारी खेल रहे रैना को 5000 रन के क्लब में शामिल होने के लिये केवल 44 रन की दरकार थी. उन्होंने हालांकि 5000 रन तक पहुंचने के लिये सबसे अधिक पारियां खेली. सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरे करने का रिकार्ड विराट कोहली (114 पारियां) के नाम पर है. संयोग से जब रैना इस आंकडे तक पहुंचे तो उनके साथ दूसरे छोर पर कोहली खडे थे जो महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई भी कर रहे हैं.

भारत की तरफ से सबसे अधिक वनडे रन का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (18426 रन) के नाम पर दर्ज हैं. रैना इससे पहले 200 वनडे मैच खेलने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने. तेंदुलकर ने सर्वाधिक 463 वन डे मैच खेले हैं.

रैना ने पूरा किया 200वां वनडे

भारत के युवा ऑलराउंडर क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत की ओर से अपना 200वां वनडे मैच पूरा कर लिया है. रैना ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में यह उपलब्‍धी हासिल की. रैना को इस उपलब्‍धी के लिए मोमेंटो देकर सम्‍मानित किया गया.

रैना ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच की शुरूआत की थी. और अपना 200वां मैच श्रीलंका के खिलाफ ही पूरा किया. ऐसा संयोग है कि रैना ने श्रीलंका के खिलाफ ही टेस्‍ट टीम में डेब्‍यू किया था. जुलाई 2010 में रैना को भारतीय टेस्‍ट टीम में जगह मिली. रैना ने अभी तक 17 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 768 रन बनाये हैं. इसके अलावे 200वां वनडे खेलते हुए रैना ने अब तक 5,008 रन बना लिया है.

Next Article

Exit mobile version