17 साल के इस बल्लेबाज ने 117 गेंद पर 181 रन जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जायसवाल को छोड़ा पीछे
Ayush Mhatre: मुंबई के 17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. इस युवा बल्लेबाज ने 181 रनों की तेज पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया.
Ayush Mhatre: मुंबई के 17 साल के क्रिकेटर आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को नागालैंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान 117 गेंद पर 181 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ स्कोर करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर उन्होंने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ दिया. म्हात्रे ने 17 साल और 168 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की. जबकि 2019 में झारखंड के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए जायसवाल ने 17 साल और 291 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था.
म्हात्रे की पारी के दम पर जीता मुंबई
इस सीजन की शुरुआत में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले म्हात्रे ने 11 छक्कों और 15 चौकों की मदद से केवल 117 गेंदों पर 181 रन बनाए और अपनी टीम को 50 ओवरों में सात विकेट पर 403 रन बनाने में मदद की. जवाब में नागालैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 214 रन ही बना सकी. नागालैंड की ओर से जगदीशा सुचिथ ने शतक जड़ा, लेकिन कई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.
यह भी पढ़ें…
रोहित शर्मा ने बोला – ‘थैंक्यू…’, रिटायरमेंट की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
IPL नीलामी के अनसोल्ड रहे खिलाड़ी ने जड़ा लगातार तीसरा शतक, अब पछता रही हैं टीमें
लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं म्हात्रे
मुंबई के विरार से ताल्लुक रखने वाले आयुष म्हात्रे इस सत्र की शुरुआत में टीम में शामिल होने के बाद से ही सभी प्रारूपों में घरेलू टीमों के लिए नियमित रूप से खेल रहे हैं. वह ईरानी कप जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे जिसने अक्टूबर में शेष भारत को हराकर 27 साल के अंतराल के बाद यह ट्रॉफी जीती थी. अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर, म्हात्रे ने 71 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मुंबई को सीजन का पहला मैच बड़ौदा से हारना पड़ा.
अंडर-19 एशिया कप में भी गरजा म्हात्रे का बल्ला
बाद में म्हात्रे ने महाराष्ट्र के खिलाफ 232 गेंदों पर 22 चौकों और चार छक्कों की मदद से 176 रन बनाकर टीम की अगुआई की. मुंबई ने यह मैच नौ विकेट से जीता. त्रिपुरा और ओडिशा के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन सर्विसेज के खिलाफ उन्होंने अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक (149 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 116 रन) लगाया और अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने जापान के खिलाफ 54 रन और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाकर अपना फॉर्म जारी रखा, लेकिन टूर्नामेंट के फाइनल में एकल अंक के स्कोर पर आउट हो गए, जिसमें भारत बांग्लादेश से हार गया.