अबुधाबी : पाकिस्तान के कप्तान और बल्लेबाज मिसबाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक बनाया है. मिसबाह ने इसके साथ ही विव रिचर्डस के सबसे तेज टेस्ट शतक की बराबरी कर ली है. मिसबाह अपने धीमी बल्लेबाजी के लिए काफी आलोचना का शिकार रहे हैं. पाक टीम के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 56 गेंद पर सैकड़ा बनाया.
मिसबाह को अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण ‘टुकटुक’ करने वाला बल्लेबाज कहा जाता है लेकिन उन्होंने अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 57 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाये, जिसमें 11 चौके और पांच छक्के शामिल हैं. उन्होंने इस बीच 56 गेंदों पर शतक पूरा किया.
वेस्टइंडीज के धाकड बल्लेबाज रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1986 में सेंट जोन्स में केवल 56 गेंद में शतक पूरा किया था. पिछले 28 साल से यह रिकार्ड अछूता था लेकिन अब यह संयुक्त रुप से रिचर्ड्स और मिसबाह के नाम पर दर्ज हो गया है. मिसबाह ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज शतक जमाने का माजिद खान का 38 साल पुराना रिकार्ड तोडा. माजिद ने नवंबर 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 74 गेंदों पर सैकडा ठोका था.
इससे पहले मिसबाह ने केवल 21 गेंदों पर 50 रन पूरे करके सबसे तेज अर्धशतक के रिकार्ड को अपने नाम किया था. इससे पहले यह रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस के नाम पर था जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2005 में न्यूलैंड्स में केवल 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.
यदि समय के हिसाब से सबसे तेज शतक और अर्धशतक के रिकार्ड की बात की जाए तो अब यह मिसबाह के नाम पर दर्ज हो गया है. उन्होंने केवल 23 मिनट में पचासा पूरा किया और फिर 51 मिनट में वह शतक तक पहुंचे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी ने 1921 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 70 मिनट में सैकडा ठोका था. बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने भारत के खिलाफ 2007 में मीरपुर में 27 मिनट में अर्धशतक पूरा किया था.
यही नहीं उन्होंने मैच में अपना दूसरा शतक जमाया तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में दो शतक जडने वाले पहले कप्तान बने. पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वह केवल दूसरे कप्तान हैं. इससे पहले इंजमाम उल हक ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ फैसलाबाद में यह कारनामा किया था.
मिसबाह के अलावा अजहर अली ने भी इस मैच की दोनों पारियों में सैकडे लगाये. यह केवल दूसरा अवसर है जबकि एक टीम के दो बल्लेबाजों ने मैच की दोनों पारियों में शतक जडे. इससे पहले 1974 में ऑस्ट्रेलिया के चैपल बंधुओं इयान और ग्रेग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में यह उपलब्धि हासिल की थी.
पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी पारी में पांच छक्के लगाये. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में अब तक दस छक्के जड चुके हैं जो पाकिस्तान की तरफ से नया रिकार्ड है. इससे पहले रिकार्ड जावेद मियादाद के नाम पर था जिन्होंने नौ छक्के लगाये थे.