20 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का किया सुपड़ा साफ
अबु धाबी : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह से सफाया कर दिया है. पाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 356 रन की रिकार्ड जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पाक टीम ने श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा जमाकर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप के लिए […]
अबु धाबी : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह से सफाया कर दिया है. पाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 356 रन की रिकार्ड जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पाक टीम ने श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा जमाकर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप के लिए मजबूर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया पर इस रिकार्ड जीत से पाक टीम को जोरदार फायदा हुआ है. आइसीसी टेस्ट रैकिंग में भी अब पाकिस्तान तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है.
स्टीवन स्मिथ (97) ने पाकिस्तान की जीत का इंतजार बढाया लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया पारी सिमटने में देर नहीं लगी. उसने आखिरी पांच पांच विकेट 43 गेंद और आठ रन के अंदर गंवाये. ऑस्ट्रेलिया के सामने 603 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम पांचवें दिन लंच के तुरंत बाद 246 रन पर ढेर हो गयी.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनरों के सामने फिर से बगलें झांकते हुए नजर आयें बायें हाथ के स्पिनर जुल्फिकार बाबर ने 120 रन देकर पांच विकेट लिये. लेग स्पिनर यासिर शाह (44 रन देकर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज (38 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया जिससे पाकिस्तान रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहा. इससे पहले उसने 2006 में कराची में भारत को 341 रन से हराया था.
पाकिस्तान ने दुबई में खेला गया पहला टेस्ट मैच 221 रन से जीता था और इस तरह से वह 20 साल बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने में सफल रहा. उसने 1994 में अपनी सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी. इससे पाकिस्तान आइसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
कप्तान मिसबाह उल हक ने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मिसबाह की अगुवाई में यह 14वीं जीत थी और वह पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान भी बन गये हैं. इमरान खान और जावेद मियादाद ने भी टीम को 14 – 14 मैच में जीत दिलायी है. यूनिस खान को श्रृंखला में तीन शतक जडने के लिये मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया की स्पिनरों के खिलाफ कमजोरी फिर से खुलकर सामने आ गयी. उसने एशियाई सरजमीं पर पिछले साल फरवरी से छह टेस्ट मैच गंवाये हैं. पिछले साल भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर 4-0 से क्लीन स्वीप किया था. ऑस्ट्रेलिया ने सुबह चार विकेट पर 143 रन से आगे खेलना शुरु किया. कल के अविजित बल्लेबाजों स्मिथ और मिशेल मार्श (47) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को शुरु में सफलता हाथ नहीं लगने दी. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 107 रन जोडे.
स्मिथ ने स्पिनरों के खिलाफ अपने पांवों का अच्छा इस्तेमाल किया लेकिन दूसरे सत्र में उनके आउट होते ही पाकिस्तान की बड़ी जीत सुनिश्चित हो गयी. उन्होंने अपनी पारी 204 गेंद खेली तथा 12 चौके लगाये. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सर्वाधिक 87 रन बनाने वाले मार्श ने भी पाकिस्तान के तेज और स्पिन आक्रमण का पूरे विश्वास के साथ सामना किया. उन्होंने और स्मिथ ने पहले घंटे में 55 रन जोडे.
पाकिस्तान को पहले सत्र में एकमात्र सफलता मार्श के रुप में मिली जो हफीज ने उसे दिलायी. मार्श ने उनकी गेंद पर फ्लिक करके असद शफीक को कैच थमाया. उन्होंने अपनी 130 गेंद की पारी में छह चौके लगाये.लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 238 रन था लेकिन दूसरे सत्र की पहली 12 गेंद के अंदर वह आठ विकेट पर 238 रन हो गया और पाकिस्तान ने बाकी दो विकेट हासिल करने में भी देर नहीं लगायी.
यासिर ने लंच के बाद दूसरी गेंद पर ही स्मिथ को पगबाधा आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने रेफरल का सहारा लिया लेकिन गेंद विकेट के आगे उनके पैड से टकरायी थी और इसलिये संदेह की कोई गुंजाइश नहीं बची थी. स्मिथ के आउट होते ही पाकिस्तान की बडी जीत सुनिश्चित हो गयी. कल ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले बाबर ने अगले ओवर की छठी गेंद पर ब्रैड हैडिन (13) को बोल्ड किया जबकि यासिर की गेंद मिशेल जानसन (शून्य) के बल्ले को चूमती हुई विकेटों में समायी. यासिर ने मिशेल स्टार्क को भी बोल्ड किया जबकि बाबर ने नाथन लियोन को पगबाधा आउट करके जीत की औपचारिकता पूरी की.