Loading election data...

16 को रांची में भारत-श्रीलंका वनडे, तैयारियों को लेकर चर्चा

रांची : 16 नवंबर को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जानेवाले सीरीज के पांचवें एकदिवसीय मैच के सफल आयोजन को लेकर जेएससीए मैनेजिंग कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. स्टेडियम परिसर में हुई बैठक में वनडे के आयोजन के आलावा तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा कैटरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 9:45 AM

रांची : 16 नवंबर को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जानेवाले सीरीज के पांचवें एकदिवसीय मैच के सफल आयोजन को लेकर जेएससीए मैनेजिंग कमेटी की बैठक सोमवार को हुई. स्टेडियम परिसर में हुई बैठक में वनडे के आयोजन के आलावा तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा कैटरिंग को लेकर टेंडर पर विचार किया गया. दो से तीन दिनों में आर्गेनाइजिंग कमेटी का गठन कर लिया जायेगा.

जेएससीए सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि वनडे की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. मैदान के आउटफील्ड का काम चल रहा है. सभी स्टैंड में बेहतर खाना दर्शकों को उपलब्ध हो, इसको लेकर बैठक में विशेष ध्यान दिया गया. बैठक की अध्यक्षता जेएससीए अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने की. जेएससीए स्टेडियम में अब तक दो एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं. इनके अलावा आइपीएल और चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 के कई मैचों की मेजबानी कर चुका है स्टेडियम.

* टिकट पर फैसला जल्द
16 नवंबर को होनेवाले मैच के टिकट के मूल्य पर फैसला एक-दो दिन में लिया जायेगा. सूत्रों की मानें, तो सबसे कम मूल्य के टिकट 750 रु पये के अपर टीयर के होंगे. वहीं लोअर टीयर के टिकट 1000 रुपये में मिलेंगे. इनके अलावा दो हजार, तीन और पांच हजार रुपये मूल्य के टिकट होंगे. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और काउंटर से 11 या 12 नवंबर से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version