ईडन गार्डन्स के 150 साल पर टिकट और लिफाफा जारी करेगा कैब

कोलकाता : ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स अपना 150 साल पूरा करने जा रहा है. इस अवसर पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) 5000 लिफाफे और डाक टिकट जारी करेगा. इन लिफाफों और डाक टिकटों पर पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की फोटो होगी. कोलकाता जीपीओ के डाक टिकट ब्यूरो के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 12:20 PM

कोलकाता : ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स अपना 150 साल पूरा करने जा रहा है. इस अवसर पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) 5000 लिफाफे और डाक टिकट जारी करेगा. इन लिफाफों और डाक टिकटों पर पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की फोटो होगी.

कोलकाता जीपीओ के डाक टिकट ब्यूरो के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टिकट मध्यम आकार के लिफाफे पर लगा होगा और इसके अंदर के कवर पर बंगाल के पूर्व कप्तानों के चित्र होंगे. टिकट के डिजाइन और लिफाफे के आकार को पश्चिम बंगाल सर्किल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल (सीपीएमजी) अरुंधति घोष से चर्चा के बाद जल्द ही अंतिम रुप दिया जाएगा.
अधिकारी ने कहा, कैब ने लिफाफे के आकार और टिकट के डिजाइन की अपनी पसंद को अंतिम रुप दे दिया है. हम सीपीएमजी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. एक बार उनकी मंजूरी मिलने के बाद हम इसे तैयार करेंगे और नौ नवंबर तक कैब को सौंप देंगे. उन्होंने बताया कि टिकट पर ईडन गार्डन्स की फोटो लगाने का सुझाव डाक टिकट विभाग ने दिया था.
अधिकारी ने कहा, हमने उन्हें टिकट पर ईडन गार्डन्स स्टेडियम या कैब लोगो के फोटो का उपयोग करने का सुझाव दिया था. उन्हें यह विचार पसंद आया और उन्होंने स्टेडियम और जगमोहन डालमिया के फोटो के साथ इसे अंतिम रुप दिया. कैब भारत और श्रीलंका के बीच 13 नवबर को ईडन गार्डन्स में होने वाले चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से दो दिन पहले 11 नवंबर को लिफाफा और टिकट को जारी कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version