दुबई : भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में अब भी शीर्ष पर बने हुए हैं. रिलायंस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में आर अश्विन चोटी पर बने हुए हैं, लेकिन इस सूची में भारत का कोई अन्य खिलाड़ी शीर्ष दस में भी शामिल नहीं है.
ऑलराउंडरों की सूची में अश्विन के बाद दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नंबर आता है. इस बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज यूनिस खान, मिसबाह उल हक और अजहर अली की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार हुआ है. रैंकिंग आज जारी की गयी.
पाकिस्तान की अबुधाबी में 356 रन की जीत में 213 और 46 रन बनाने वाले यूनिस एक पायदान उपर छठे स्थान पर पहुंच गये है. मध्यक्रम का यह बल्लेबाज 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में तिहरा शतक जडने के बाद नंबर एक पर पहुंचा था. वह इस श्रृंखला से पहले 11वें स्थान पर थे.
श्रृंखला के दौरान यूनिस ने 468 रन बनाये और 101 रेटिंग अंक हासिल किये. अब वह पांचवें स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला से केवल तीन अंक पीछे हैं. मिसबाह ने दोनों पारियों में शतक जड़ा. दूसरी पारी में सबसे तेज शतक के रिकार्ड की बराबरी करने वाले मिसबाह तीन पायदान उपर आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के कप्तान ने श्रृंखला में 271 रन बनाये. वह अब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर से 40 रेटिंग अंक पीछे हैं.
अबुधाबी टेस्ट मैच में दो शतक जडने वाले अजहर अली भी नौ पायदान उपर 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं. बल्लेबाजी सूची में श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नंबर आता है.
गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने 29 स्थान की लंबी छलांग लगायी है और अब वह 36वें स्थान पर पहुंच गये हैं. यासिर के साथी स्पिनर जुल्फिकार बाबर भी 13 पायदान उपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 40वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने 849 अंक के साथ अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है. दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के रेयान हैरिस का नंबर आता है जो चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाये थे.