10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा : बीसीसीआइ ने बैठक रद्द की, अधर में लटका टीम चयन

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयनसमिति की आज होने वाली बैठक स्‍थगित हो गयी है. इससे ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का चयन भी नहीं हो पाया. बीसीसीआइ ने बैठक स्‍थगित करने के पीछे क्‍या कारण रहा इसे भी नहीं बताया. आज की होने वाली बैठक का एकाएक स्‍थ‍िगित हो जाने से […]

मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयनसमिति की आज होने वाली बैठक स्‍थगित हो गयी है. इससे ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का चयन भी नहीं हो पाया. बीसीसीआइ ने बैठक स्‍थगित करने के पीछे क्‍या कारण रहा इसे भी नहीं बताया.

आज की होने वाली बैठक का एकाएक स्‍थ‍िगित हो जाने से रहस्‍यपूर्ण स्थिति बन गयी है. बाद में बीसीसीआइ की विज्ञप्ति में केवल बैठक को स्थगित करने की जानकारी दी गयी. उसमें भी टीम का चयन नहीं करने का कोई कारण नहीं बताया गया.

इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले की घटनाएं भी भ्रम पैदा कर गयी थी क्योंकि टीवी रिपोर्टरों के बैठक के एजेंडा को लेकर किये गये सवालों पर दो चयनकर्ताओं ने अलग अलग जानकारी दी थी. एक चयनकर्ता ने जहां कहा कि बैठक में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे की टीम का चयन किया जाएगा वहीं दूसरे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिये टीम चुनी जाएगी.

यहां तक कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल आधा घंटा पहले ही बैठक से उठकर चले गये और उन्होंने बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से भी बात नहीं की. इससे बीसीसीआइ का बयान आने तक अटकलबाजियां लगती रहीं.

* राहुल की टीम में दावेदारी मजबूत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिये शानदार फार्म में चल रहे कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल भारतीय टीम का हिस्‍सा हो सकते हैं. राहुल ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी फाइनल में दक्षिण के लिये दो शतक (185 और 130 रन) बनाये.

ऐसी संभावना है कि संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति कर्नाटक के इस युवा बल्लेबाज को मुरली विजय और शिखर धवन के बाद तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल कर सकती है. राहुल को अनुभवी गौतम गंभीर की जगह चुना जा सकता है जो इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में धवन की जगह खेले लेकिन चार पारियों में 20 का स्कोर भी पार नहीं कर सके.

राहुल को हालांकि कर्नाटक के ही राबिन उथप्पा से कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पडेगा जिसने दलीप ट्रॉफी में पूर्व क्षेत्र के खिलाफ शतक जमाया था. चयनकर्ता दूसरे विकेटकीपर पर भी विचार करेंगे. इसमें मुकाबला रिधिमान साहा और नमन ओझा के बीच होगा. ओझा ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी मैच में दोहरा शतक जमाया लेकिन फाइनल में नाकाम रहे.

दूसरी ओर साहा श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में महेंद्र धौनी जगह विकेटकीपिंग कर रहे हैं लिहाजा उन्हें तरजीह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण आरोन को लगी चोट ने मुश्किलें बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें