चैपल का कार्यकाल भारतीय टीम के लिए सबसे बुरा दौर : जहीर

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ग्रैग चैपल को लेकर किये गये खुलासे के बाद अब एक के बाद एक भारतीय खिलाडियों ने नया-नया खुलासा करना शुरू कर दिया है. भारत के शीर्ष गेंदबाज जहीर खान ने आज खुलासा किया कि ग्रेग चैपल ने 2005 में उनसे कहा था कि जब तक वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 3:19 PM

नयी दिल्ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ग्रैग चैपल को लेकर किये गये खुलासे के बाद अब एक के बाद एक भारतीय खिलाडियों ने नया-नया खुलासा करना शुरू कर दिया है. भारत के शीर्ष गेंदबाज जहीर खान ने आज खुलासा किया कि ग्रेग चैपल ने 2005 में उनसे कहा था कि जब तक वह टीम के कोच हैं तब तक यह तेज गेंदबाज कभी भारत के लिए नहीं खेल पाएगा. जहीर ने ऑस्ट्रेलियाई कोच के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा दौर कहा.

सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा प्लेइंग इट माइ वे में ऑस्ट्रेलियाई कोच को लेकर हुए खुलासे का पूरी तरह से समर्थन करते हुए जहीर ने आज कहा, भारतीय टीम का कोच बनाए जाने के बाद एक बार वह मेरे पास आए और बोले जहीर, मैं जब तक कोच रहूंगा तुम भारत के लिए नहीं खेलोगे.

कोच के ऐसी बात बोलने पर जब जहीर से उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, मुझे इतना बड़ा झटका लगा कि कुछ देर तक मैं प्रतिक्रिया ही नहीं दे पाया. मैं पूरी तरह से हैरान था. जैसे कि मैं क्या करुं. क्या मैं विद्रोह करुं. क्या मैं कप्तान से पूछूं कि क्या हुआ. वह मुझे इस बारे में क्यों बोल रहा है. जहीर ने कहा कि चैपल का दो साल का कार्यकाल (2005-2007) भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा दौर था.

Next Article

Exit mobile version