IPL 2015 : उन्मुक्त और विनय कुमार मुंबई इंडियन्स में, हस्सी और प्रवीण बाहर
नयी दिल्ली : मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की छह अक्तूबर से शुरु हुई पहली ट्रेडिंग विंडो के तहत राजस्थान रायल्स के उन्मुक्त चंद और कोलकाता नाइटराइडर्स के आर विनयकुमार को अपनी टीम से जोडा़ है. आइपीएल की 2015 सत्र के लिये पहली ट्रेडिंग विंडो पिछले महीने खुलने के बाद मुंबई इंडियन्स ने […]
नयी दिल्ली : मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की छह अक्तूबर से शुरु हुई पहली ट्रेडिंग विंडो के तहत राजस्थान रायल्स के उन्मुक्त चंद और कोलकाता नाइटराइडर्स के आर विनयकुमार को अपनी टीम से जोडा़ है.
आइपीएल की 2015 सत्र के लिये पहली ट्रेडिंग विंडो पिछले महीने खुलने के बाद मुंबई इंडियन्स ने माइकल हस्सी और प्रवीण कुमार (आइपीएल 2014 में बाद में शामिल किया गया खिलाड़ी) को रिलीज कर दिया और अब ये दोनों आइपीएल 2015 की खिलाडियों की नीलामी में प्रवेश कर सकते हैं.
बीसीसीआइ की विज्ञप्ति के अनुसार पहली विंडो 12 दिसंबर को बंद होगी. इस बीच आइपीएल संचालन परिषद ने आज अगले साल के टूर्नामेंट की तिथियां भी घोषित कर दी जो आठ अप्रैल से 24 मई के बीच खेला जाएगा. संचालन परिषद ने 2016 और 2017 सत्र के टूर्नामेंट की तिथियां भी घोषित की. आइपीएल 2016 जहां आठ अप्रैल से 29 मई के बीच खेला जाएगा वहीं आइपीएल 2017 पांच अप्रैल से 21 मई के बीच होगा.