सचिन का करियर खत्‍म करना चाहते थे चैपल : गांगुली

मुंबई : सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय टीम के साथी खिलाडियों ने ऑस्‍ट्रेलियाई कोच के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. भारत के सबसे सफलतम कप्‍तान में शामिल सौरभ गांगुली ने चैपल पर सचिन के खुलासे के बारे में कहा कि इसमें कोई आर्श्चयजनक जैसी कोई बात नहीं है. सौरभ ने इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 5:33 PM

मुंबई : सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय टीम के साथी खिलाडियों ने ऑस्‍ट्रेलियाई कोच के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. भारत के सबसे सफलतम कप्‍तान में शामिल सौरभ गांगुली ने चैपल पर सचिन के खुलासे के बारे में कहा कि इसमें कोई आर्श्चयजनक जैसी कोई बात नहीं है. सौरभ ने इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्‍होंने कहा कि चैपल सचिन तेंदुलकर का टीम इंडिया से बाहर निकालने की तैयारी में था.

सौरभ ने बताया कि जब वह टीम इंडिया के कप्‍तान थे तो चैपल ने खुद मुझसे आकर कहा था कि सचिन को टीम से बाहर निकाल देना चाहिए. इस पर मैंने उसकी बात को मानने से इनकार कर दिया था, बाद में मुझे ही कप्‍तानी से हाथ धोना पड़ा था. सौरभ ने बताया कि सचिन के अलावे लक्ष्‍मण, जहीर, सहवाग और हरभजन सिंह को भी टीम से बाहर करने की तैयारी में था चैपल.

चैपल के निशाने में सबसे अधिक रहने वाले सौरभ गांगुली ने कहा कि पूर्व कोच मेरी कप्‍तानी की बुराई वह मेरे पीछे खिलाडियों से करता था और टीम में फुट डालने की कोशिश करता था. उन्‍होंने एक मुंबई मिटिंग के बारे में बताया कि किस तरह उन्‍हें वरिष्‍ठ खिलाडियों को हटाने की बात नहीं मानने के चलते कप्‍तानी से हाथ धोना पड़ा था. सौरभ ने सचिन के खुलासे का समर्थन किया है.

Next Article

Exit mobile version