लारा बोले, BCCI का वेस्टइंडीज के प्रति इतना कड़ा रुख नहीं हो सकता
मुंबई : विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच ताजा विवाद में कहा कि मैं मानता हूं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड का हमारे प्रति इतना कड़ा रुख नहीं हो सकता है. लारा का मानना है कि बीसीसीआइ का हमेशा से हमारे साथ एक अच्छा […]
मुंबई : विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर महान खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच ताजा विवाद में कहा कि मैं मानता हूं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड का हमारे प्रति इतना कड़ा रुख नहीं हो सकता है. लारा का मानना है कि बीसीसीआइ का हमेशा से हमारे साथ एक अच्छा रिश्ता रहा है.
लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाडियों के बीच चल रहे वेतन विवाद को बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा. साथ ही उनका मानना है कि बहुत जल्द ही भारत के साथ वेस्टइंडीज का क्रिकेट संबंध में सुधार हो जाएगा.
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज की टीम ने अचानक भारत दौरा बीच में ही रद्द कर दिया और स्वदेश वापस चली गयी. इससे वेस्टइंडीज की टीम ने अपने बोर्ड के साथ चल रहे वेतन विवाद के कारण ऐसा फैसला लिया. बहरहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बीच में ही दौरा रद्द होने से काफी नुकसान झेलना पड़ा.
इसके मद्देनजर बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के उपर 4 करोड़ 20 लाख डॉलर का हर्जाने का डिमांड किया है. बीसीसीआइ के इस कडे तेवर के बाद वेस्टइंडीज बोर्ड को करारा झटका लगा है. बोर्ड पहले से ही आर्थिक हालातों से जुझ रहा है और अगर बीसीसीआइ को हर्जाना राशि का भुगतान करता है तो और भी स्थिति खराब होने की संभावना है.