द्रविड ने चैपल विवाद पर टिप्पणी करने से किया इनकार

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने ग्रैग चैपल विवाद पर कुछ भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है. द्रविड ने कहा, वह सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा में लिखी तमाम बातों पर टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि सचिन की किताब पढे बिना किसी भी मसले पर बोलना अनुचित होगा. द्रविड ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 1:54 PM

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड ने ग्रैग चैपल विवाद पर कुछ भी टिप्‍पणी करने से इनकार कर दिया है. द्रविड ने कहा, वह सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा में लिखी तमाम बातों पर टिप्पणी नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि सचिन की किताब पढे बिना किसी भी मसले पर बोलना अनुचित होगा.

द्रविड ने कहा, मैंने कहा था कि यह दो लोगों के बीच निजी बातचीत थी लिहाजा मेरे लिये उस पर टिप्पणी करना कठिन होगा. यह उन दो लोगों को तय करना है कि क्या हुआ था. मैं इस तरह की बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता कि यह हुआ था या नहीं हुआ था या क्या हुआ था.

उन्होंने कहा, मैं किताब का बाकी हिस्सा पढ़ना चाहूंगा. इसमें काफी दूसरी बातें भी हैं. इसे पढे बिना टिप्पणी करना अनुचित होगा. यदि मुझे पढ़ने के बाद लगेगा कि मुझे कुछ कहना चाहिये तो मैं कहूंगा. द्रविड ने यह भी कहा कि वह किताब में तेंदुलकर द्वारा कही हर बात पर टिप्पणी नहीं करेंगे.

द्रविड ने कहा , सचिन ने किस परिप्रेक्ष्य में लिखा है और क्या कहा है , यह देखना होगा. मीडिया में सुनी बातों पर टिप्पणी करना कठिन है. आपको देखना होगा कि परिप्रेक्ष्य क्या है. सचिन तेंदुलकर ने जो कुछ भी कहा है , मैं हर बात पर टिप्पणी नहीं करुंगा.

तेंदुलकर ने अपनी जल्दी ही जारी होने वाली आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ में लिखा है कि चैपल ने 2007 विश्व कप से ठीक पहले उनके घर आकर सुझाव दिया था कि वह द्रविड की जगह कप्तानी संभाल लें.

Next Article

Exit mobile version