सचिन ने बायोग्राफी की पहली प्रति मां रजनी को भेंट की, फेसबुक-ट्विटर पर पोस्‍ट की तस्‍वीरें

मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहुचर्चित आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ की पहली प्रति आज अपनी मां रजनी को भेंट की.तेंदुलकर ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिखा , अपनी किताब की पहली प्रति अपनी मां को दी. उनके चेहरे पर गर्व के भाव देखना अनमोल पल था. तेंदुलकर ने अपनी मां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2014 4:20 PM

मुंबई : सचिन तेंदुलकर ने अपनी बहुचर्चित आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ की पहली प्रति आज अपनी मां रजनी को भेंट की.तेंदुलकर ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर लिखा , अपनी किताब की पहली प्रति अपनी मां को दी. उनके चेहरे पर गर्व के भाव देखना अनमोल पल था.

तेंदुलकर ने अपनी मां के साथ तस्वीर भी डाली है जो किताब हाथ में लेकर मुस्कुरा रही हैं. तेंदुलकर ने रिकार्ड 200 टेस्ट खेलने के बाद पिछले साल नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

गौरतलब हो कि सचिन की आत्‍मकथा ने इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में भुचाल ला दिया है. सचिन ने भारत के पूर्व कोच ग्रैग चैपल को लेकर कई अहम खुलासे किये हैं. सचिन के खुलासे के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाडियों ने ग्रैग पर फिर से हमला तेज कर दिया है. इन खिलाडियों के पुरान घाव को सचिन ने फिर से ताजा कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version