14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से पार पाने के लिए श्रीलंका ने की व्‍यूह रचना

अहमदाबाद : भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए श्रीलंकाई टीम ने पहले से ही तैयारी कर ली है. टीम इंडिया से पार पाने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने व्‍यूह रचना की है. उन्‍होंने अपनी टीम से अपना रवैया बदलने की अपील की है. उन्‍होंने साथी खिलाडियों से कहा कि बल्लेबाजों को […]

अहमदाबाद : भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए श्रीलंकाई टीम ने पहले से ही तैयारी कर ली है. टीम इंडिया से पार पाने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने व्‍यूह रचना की है. उन्‍होंने अपनी टीम से अपना रवैया बदलने की अपील की है. उन्‍होंने साथी खिलाडियों से कहा कि बल्लेबाजों को भारत के खिलाफ पहले 10 ओवरों में अधिक आक्रमण करना होगा.

श्रीलंका को कटक में पहले वनडे में 169 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 363 रन बनाये थे. दिलशान ने दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, मुझे लगता है कि किसी भी मैच में आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है और विशेषकर तब जब आप 350 रन से अधिक लक्ष्य का पीछा कर रहे हों. हमने ऐसा नहीं किया और उन्होंने (भारत ने) काफी अच्छी गेंदबाजी की.

नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले दोनों गेंदबाज काफी अच्छे थे. लेकिन कल मुझे लगता है कि हमें अपने रवैये में बदलाव करना होगा. उन्होंने कहा, हमें पहले 10 ओवरों में अधिक आक्रमण करना होगा और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डालना होगा. हमने पहले (कटक में) ये जोखिम नहीं उठाया लेकिन कल ऐसा हो सकता है. दिलशान ने कहा कि टीम को पहले मैच में हार की निराशा को पीछे छोड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए.
इस 38 बरस के बल्लेबाज ने कहा कि आजकल 50 ओवर के मैचों में 300 रन बनना समान्य हो गया है. दिलशान ने कहा, मुझे लगता है कि नये नियमों के साथ आपको टीमों से 290 से 300 रन बनाने की उम्मीद करनी चाहिए.पहले 10 ओवर के बाद 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ चार क्षेत्ररक्षकों के साथ बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं होता विशेषकर भारत में. विकेट सपाट हैं और भारतीय बल्लेबाजी क्रम अच्छा है. बल्लेबाजी इकाई के रुप में आपको ये रन बनाने होते हैं. और जब हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हों तो 300 रन से अधिक का लक्ष्य देना होगा। यह आजकल सामान्य हो गया है. इस बल्लेबाज ने हालांकि यहां भारत के खराब रिकार्ड को अधिक तवज्जो नहीं दी जिसने यहां 14 में से सिर्फ छह मैच जीते हैं.
दिलशान ने कहा, हम यहां लंबे समय के बाद आए हैं. पिछली जीत हमने यहां 2005 में दर्ज की थी. प्रत्येक स्थल अलग होता है और हमें तेजी से विकेट से सामंजस्य बैठाना होता है. हालात के लिए जल्द से जल्द तैयार होना होता है और यही मुख्य लक्ष्य है. इस अनुभवी बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि टीम को तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ लसिथ मलिंगा की कमी खल रही है जो चोटिल है. उन्होंने कहा कि यह अन्य खिलाडियों के पास जिम्मेदारी निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले वनडे में सामान्य से पहले 23वें ओवर में ही दूसरा पावर प्ले ले लिया था क्योंकि सलामी बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने शतक जडे और वे काफी अच्छी लय में आ चुके थे. दिलशान ने कहा कि यह कदम उनके लिए हैरानी भरा था.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने बल्लेबाजी पावर प्ले पहले लेकर काफी अच्छा कदम उठाया. हमें भी उम्मीद नहीं की थी कि वे उस समय ऐसा करेंगे. यह हमारे लिए हैरानी भरा था. दिलशान इस बात से भी सहमत हैं कि टीम में तीन सीनियर खिलाडियों उन्हें, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी.
उन्होंने कहा, हां, टीम में तीन सबसे सीनियर खिलाड़ी होने के कारण हमें युवाओं के साथ मिलकर रन बनाने होंगे. हमें प्रत्येक मैच में बड़ी भूमिका निभानी होगी लेकिन हमारे युवा खिलाड़ी काफी अच्छी तरह सीख रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में उन्‍होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
दिलशान ने कहा, एक टीम के रुप में मुझे लगता है कि हमें सामूहिक रुप से प्रदर्शन करना होगा और सिर्फ तीन खिलाडियों पर निर्भर नहीं रहना होगा. सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी और पिछले मैच में जो हुआ उसे भूलकर सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें