11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप : क्रिकेट महासंग्राम की उलटी गिनती शुरू

11वें आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में. 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला. टीम इंडिया पहला मैच 15 फरवरी को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. फाइनल मुकाबला 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. नयी […]

11वें आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन होगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में.
14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में मेजबान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जायेगा इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला.
टीम इंडिया पहला मैच 15 फरवरी को परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
फाइनल मुकाबला 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा.
नयी दिल्ली : वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका से फाइनल मुकाबला और उसमें धौनी का गननचुंबी छक्का जमा कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाना, भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में यह लम्हा कुछ इस तरह ताजा है, मानो कल की बात हो. लेकिन, इसे बीते करीब चार साल होने के आये हैं और अब बारी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी में होनेवाले 11वें वर्ल्ड कप के धमाल की है. इस वर्ल्ड कप के लिए उलटी गिनती शुरू हो गयी और इसे शुरू होने में अब सिर्फ 100 दिन शेष हैं.
भारत के मैचों के लिए नहीं उठना होगा रात दो बजे
इससे पहले 1992 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. इसमें कई मैच डे खेले गये थे. न्यूजीलैंड में जो डे मैच हुए वे भारतीय समयानुसान रात 2 बजे शुरू हुए थे. इसमें भारत के भी कुछ मैच थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. भारत अब क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है और जिस मैच को भारतीय दर्शक कम संख्या में देखे उसे फ्लॉप माना जाता है. भारत के सभी लीग मैच डे नाइट रखे गये हैं. इस बार भारत को अपने छह में से दो लीग मैच न्यूजीलैंड में खेलने हैं. 10 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में और 14 मार्च को जिंबाब्वे के खिलाफ ऑकलैंड में भारत के मैच हैं.
यह दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होंगे. भारत के दो लीग मैच (वि यूएइ, 28 फरवरी और वि वेस्टइंडीज, 6 मार्च) पर्थ में होंगे. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को एडिलेड में होना वाला मैच और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 22 फरवरी मेलबर्न में होने वाला मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा.
2015 वर्ल्ड कप में भाग लेनेवाली टीमें
छह वर्ल्ड कप बाद नहीं होंगे सचिन
भारतीय क्रिकेट टीम 1987 के बाद पहली बार सचिन तेंडुलकर के बिना क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. सचिन ने 1992 से लेकर 2011 तक लगातार छह वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें