खराब फार्म से जूझ रहे क्लार्क को मिला पूर्व कप्तानों का समर्थन
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों अपने खराब फार्म से जूझ रहे हैं. इसके चलते अब उनके कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों ने क्लार्क का समर्थन किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे फेमस और विवादित कप्तान रहे रिकी पोंटिंग और सबसे सफल कप्तानों में शामिल स्टीव […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क इन दिनों अपने खराब फार्म से जूझ रहे हैं. इसके चलते अब उनके कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तानों ने क्लार्क का समर्थन किया है. ऑस्ट्रेलिया के सबसे फेमस और विवादित कप्तान रहे रिकी पोंटिंग और सबसे सफल कप्तानों में शामिल स्टीव वा और एलन बोर्डर ने कप्तान माइकल क्लार्क का समर्थन किया है. इन खिलाडियों ने क्लार्क का पक्ष लेते हुए कहा कि उनकी कप्तानी पर सवाल उठाना हास्यास्पद है.
क्लार्क ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के हाथों 2-0 की हार के बाद बुधवार को सिडनी पहुंचे थे. उन्हें लगातार इन सवालों का सामना करना पड़ रहा है कि क्या वे टीम की अगुवाई करने के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. पोंटिंग ने कहा कि लचर फार्म में चलने के बावजूद वह कप्तान पद के लिये क्लार्क को चुनेंगे.