विश्वकप के लिए होमवर्क साबित होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा : धौनी

दुबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार करार देते हुए कहा कि मौजूदा चैंपियन टीम अगले साल होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में अपना खिताब बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी क्योंकि उसके खिलाडि़यों को इससे ठीक पहले आस्ट्रेलिया दौरा करने से अपना कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2014 5:30 PM

दुबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप को क्रिकेट का सबसे बड़ा पुरस्कार करार देते हुए कहा कि मौजूदा चैंपियन टीम अगले साल होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में अपना खिताब बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी क्योंकि उसके खिलाडि़यों को इससे ठीक पहले आस्ट्रेलिया दौरा करने से अपना कौशल निखारने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से 100 दिन पहले आयोजित कार्यक्रम में धौनी ने कहा कि भारतीय टीम किसी भी तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने और अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है.
आईसीसी के बयान के अनुसार धौनी ने कहा, विश्व कप 2011 की खिताबी जीत के बाद भारत ने ब्रिटेन में 50 ओवरों की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इससे टीम की क्षमता और कौशल तथा किसी भी परिस्थिति से तालमेल बिठाने और उसमें प्रदर्शन करने की योग्यता का पता चलता है.

उन्होंने कहा, विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा हमारे कौशल को निखारने के लिए अच्छा अवसर होगा और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की तरह हम भी क्रिकेट के इस विशिष्ट पुरस्कार को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे. भारत को इस महीने के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां वह चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा.

जनवरी में इस श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें त्रिकोणीय श्रृंखला में शिरकत करेंगी. इसके बाद 14 फरवरी से 29 मार्च तक विश्व कप का आयोजन होगा.भारत ने 2011 में अपनी सरजमीं पर श्रीलंका को हराकर विश्व कप जीता था और धौनी ने कहा कि खिताब का बचाव करने का यह बेहद खास मौका है.

उन्होंने कहा, विश्व कप क्रिकेट का सबसे बडा पुरस्कार है तथा अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खिताब का बचाव करने का हमारे पास खास मौका है. धौनी ने कहा कि उन्हें भी दुनिया के लाखों क्रिकेट प्रेमियों की तरह इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. उन्होंने कहा, सभी खिलाडियों की तरह और भारतीय क्रिकेट के दुनिया भर में फैले लाखों प्रशंसकों की तरह मुझे भी संभावनाओं और रोमांच की उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट का इंतजार है.

Next Article

Exit mobile version