वीरू, गंभीर का फ्लोप शो जारी

बिलासपुर : भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और बायें हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर का फ्लॉप शो जारी है. दोनों अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी एक बार फिर अपने प्रदर्शन में सुधार करने में नाकाम रहे. जम्मू कश्मीर ने कप्तान परवेज रसूल के उम्दा प्रदर्शन के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप के उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 10:18 AM

बिलासपुर : भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और बायें हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर का फ्लॉप शो जारी है. दोनों अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी एक बार फिर अपने प्रदर्शन में सुधार करने में नाकाम रहे. जम्मू कश्मीर ने कप्तान परवेज रसूल के उम्दा प्रदर्शन के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप के उत्तर क्षेत्र चरण के पहले मैच में दिल्ली को दो विकेट से हरा दिया.

धीमे विकेट पर दिल्ली ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 212 रन बनाये. कप्तान गंभीर ने 75 गेंदों का सामना करके सिर्फ 36 रन जोडे जबकि सहवाग 37 गेंद में सिर्फ 11 रन बना सके. जम्मू कश्मीर ने 49.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली. रसूल ने 90 गेंद में 12 चौकों की मदद से 74 रन बनाये. तेज गेंदबाज राम दयाल ने बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी की गेंद पर विजयी चौका जडा.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सहवाग और गंभीर दोनों को काफी दिक्कतें पेश आई. सहवाग को तेज गेंदबाज समिउल्लाह बेग ने पवेलियन भेजा. बेग ने 35 रन देकर तीन विकेट लिये. वहीं उन्मुक्त चंद उनका दूसरा शिकार बने. गंभीर और मिलिंद कुमार (61) ने कुछ देर बल्लेबाजी की लेकिन बेग ने गंभीर को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
सौ से भी कम के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद दिल्ली के लिये मिलिंद और हरफनमौला रजत भाटिया (50) ने अच्छी साझेदारी की. मिलिंद ने 90 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि भाटिया ने सात चौके जडे.

Next Article

Exit mobile version