एक बार फिर भारत बना वन डे क्रिकेट का बादशाह
एक बार फिर भारत वन डे क्रिकेट का बादशाह बन गया है.लगातार दो मैचों में श्रीलंका को भारी अंतर से हराने के बाद भारत आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि कल भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. इससे पहले दो नवंबर को खेले गये […]
एक बार फिर भारत वन डे क्रिकेट का बादशाह बन गया है.लगातार दो मैचों में श्रीलंका को भारी अंतर से हराने के बाद भारत आईसीसी रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर पहुंच गया है.
गौरतलब है कि कल भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. इससे पहले दो नवंबर को खेले गये एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 169 रन से हराया था. इस दो बड़ी जीत से साथ भारत की रैंकिंग एक हो गयी है. भारत को 64 मैचों में 7357 प्वाइंट मिला है.
भारत के बाद रैंकिंग टेबल में साउथ अफ्रीका का स्थान है. उसे 45 मैचों में 5163 अंक मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से भारत से वन डे की शीर्ष रैंकिंग छिन गयी थी. संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान को पटखनी देकर ऑस्ट्रेलिया कुछ दिनों के लिए शीर्ष पर पहुंच गया था.
लेकिन फिर साउथ अफ्रीका ने इसपर अपना हक जमाया और अब भारत एक बार फिर शीर्ष पर पहुंच गया है. लेकिन टीम इंडिया के लिए यह जरूरी है कि वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें, अन्यथा कभी भी उसे साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया पटखनी दे सकते हैं.