न्यूजीलैंड दौरे के लिये पाक टीम का ऐलान

कराची : न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्‍तान टीम की घोषणा कर दी गयी है. पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से सफाया करने वाली टीम के साथ कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. मुख्य चयनकर्ता मोईन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2014 10:27 AM

कराची : न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये पाकिस्‍तान टीम की घोषणा कर दी गयी है. पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से सफाया करने वाली टीम के साथ कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

मुख्य चयनकर्ता मोईन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में दूसरा टेस्ट खेलने वाली टीम ही इस श्रृंखला में खेलेगी जिससे टीम में तालमेल बढेगा और स्थिरता आयेगी. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच खेलेगी. पहला टेस्ट नौ नवंबर से अबुधाबी में खेला जायेगा.

पाकिस्तानी टीम
मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, तौफीक उमर, यूनिस खान, मिसबाह उल हक, अजहर अली, असद शफीक, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद, जुल्फिकार बाबर, यासिर शाह, इमरान खान, राहत अली, मोहम्मद ताल्हा, एहसान आदिल, शान मसूद.

Next Article

Exit mobile version