श्रीलंका के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर रहेंगे धौनी, दाएं हाथ में लगा चोट!
नयी दिल्ली : मौजूदा श्रीलंका दौरे के पहले तीन मैचों में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आराम दिया गया है. लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार आखिरी दो वनडे में भी धौनी टीम से बाहर रहेंगे. बताया जा रहा है कि धौनी को हाथ में तकलीफ है, जिसके चलते उन्होंने बाकी बचे […]
नयी दिल्ली : मौजूदा श्रीलंका दौरे के पहले तीन मैचों में टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आराम दिया गया है. लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार आखिरी दो वनडे में भी धौनी टीम से बाहर रहेंगे. बताया जा रहा है कि धौनी को हाथ में तकलीफ है, जिसके चलते उन्होंने बाकी बचे दो मैचों में भी टीम से बाहर रहने का फैसला लिया है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है.
बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला आरंभ होने से पहले ही धौनी ने आराम ले लिया था और उनकी जगह कार्यवाहक कप्तान के रूप में विराट कोहली को टीम का कमान सौंपा गया. विराट ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. टीम इंडिया ने अब तक खेले गये दोनों मैचों में जबरदस्त जीत दर्ज की है और श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है.
इधर सूत्रों के हवाले से खबर है कि धौनी के दाएं हाथ में चोट लगी है और उन्होंने इसकी सूचना टीम प्रबंधन को दे दी है. इसके बाद एक संभावना बनने लगी है कि धौनी आगामी दोनों वनडे में टीम इंडिया की अगुआई नहीं करेंगे.
* रांची के दर्शकों को होगी निराशा
महेंद्र सिंह धौनी के बाकी बचे दोनों वनडे में नहीं खेलने से सबसे अधिक निराशा उनके गृह जिला रांची के दर्शकों को होने वाला है. रांची में श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर को मैच होना है. रांची में मैच होने से यहां के दर्शक अपने हीरो धौनी को मैदान में खेलते देखना चाहते हैं. अगर धौनी इस मैच में नहीं खेलते हैं तो दर्शकों को काफी निराशा होगी.