नयी दिल्ली : क्या क्रिकेट के मैदान में कभी क्रिकेट के भगवान को भी डर लगा होगा. इसका जवाब ज्यादातर लोग यही देंगे कि नहीं. लेकिन सच्चाई इससे अलग है. रन बनाने के लगभग सारे रिकार्ड अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर ने जब वकार युनूस और वसीम अकरम जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजों से सजी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 1989 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तब वह इतने डरे हुए थे कि उन्हें इस स्तर पर खेल सकने की अपनी काबिलियत पर शक होने लगा था.
उन्होंने आगे लिखा , मेरा पदार्पण इसलिए और भी खास हो गया था क्योंकि हम पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में खेल रहे थे और उनके पास इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनूस, आकिब जावेद जैसे तेज गेंदबाज थे जबकि मुश्ताक अहमद और अब्दुल कादिर जैसे स्पिनर भी थे.
अपने पहले दौरे के बारे में तेंदुलकर ने बताया कि कैसे आक्रामक वसीम ने उनका टेस्ट क्रिकेट में इस्तकबाल किया था. उन्होंने कहा , मैं ओवर की तीसरी गेंद पर उनके सामने स्ट्राइक पर था और वह गेंद उन्होंने बाउंसर फेंकी. वसीम की गेंदबाजी को समझने के कारण मुझे पता था कि अगली गेंद यार्कर होगी और मैं मानसिक रूप से उसके लिए तैयार था.
उन्होंने कहा ,मैंने अपना पहला रन बनाया था जब वकार ने एक शार्ट गेंद फेंकी जो मुझे लगा था कि ठोढी तक जायेगी. मैं गेंद के उछाल को भांप नहीं सका और वह छह इंच अधिक ऊंची उठी और मेरे हेलमेट के फ्लैप पर जा लगी. मेरी नाक पर वह गेंद जा लगी. तेंदुलकर ने कहा ,मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और मेरा सिर भारी हो गया. उसके बाद गेंद स्लिप में गयी और मैं देखने लगा कि गेंद कहां गई है. उसी समय मैने अपनी कमीज पर खून देखा.
उन्होंने कहा ,मैं उस झटके से उबरने की कोशिश कर रहा था कि जावेद मियांदाद की टिप्पणियों पर हैरान रह गया. वह कह रहे थे अरे तुझे तो अभी अस्पताल जाना पडेगा , तेरा नाक टूट गया है. दीर्घाओं में एक बैनर पर लिखा था , बच्चे घर जाकर दूध पीके आ, जिससे मेरी बेचैनी और बढ़ गयी.तेंदुलकर ने एक और वाकये का जिक्र किया जब कराची टेस्ट में 16 बरस का यह लडका न सिर्फ डर गया था बल्कि भारत – पाकिस्तान मैच से जुडे जज्बात का भी उसे इल्म हुआ.
उन्होंने कहा ,मैं प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहा था और मैं डर गया कि अगला नंबर मेरा होगा और मैं ड्रेसिंग रूम की तरफ भागने को तैयार था. हकीकत यह है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच से भी अधिक कुछ खेला जा रहा था.