अहमदाबाद : श्रीलंका और भारत के बीच अहमदाबाद में खेले गये दूसरे वनडे मैच कई मायनों में याद रखा जाएगा. इस मैच में भारत के युवा बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने अपने करियर का पहला वनडे शतक बनाया.
इसके अलावे श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा ने दक्षिण अफ्रिका के धमाकेदार बल्लेबाज जैक कैलिस का रिकार्ड तोड़ दिया. संगकारा ने अहमदाबाद मैच के दौरान 61 रनों की अहम पारी खेली. संगकारा का स्कोर अहम इस मायने में है क्योंकि वह अब तक वनडे में 87 अर्धशतक ठोक चुके हैं. उन्होंने कैलिस के 86 अर्धशतकों का रिकार्ड तोड़ दिया है.
संगकारा अब अर्धशतक बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. संगकारा अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे रह गये हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 96 अर्धशतक हैं. इसके अलावे इस वनडे मैच में एक और रिकार्ड बने हैं.
श्रीलंका के कप्तान और बल्लेबाज मैथ्यूज ने नॉट आउट 92 रनों की पारी खेली. वह 2014 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड संगकारा के नाम पर था. संगकारा ने अब तक 2014 में 802 रन बना चुके हैं और इस वर्ष सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं.