वाराणसी के अस्सी घाट पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई की. इस मौके पर उन्होंने खुद कुदाल लेकर घाट की सफाई की और मिट्टी को साफ किया.
अभियान की सफलता के लिए उन्होंने एक बार फिर नौ लोगों को नोमिनेट किया और उनसे इस अभियान में शामिल होने का आग्रह किया. नोमिनेट किये गये नौ लोगों में पहला नाम अखिलेशा यादव है.
इसके अलावा उन्होंने जगतगुरु स्वामी रामभद्राचारी, भोजपुरी गायक मनोज तिवारी, साहित्यकार मनुज शर्मा, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, पद्मश्री देवी प्रसाद द्विवेदी, राजू श्रीवास्तव, क्रिकेटर सुरेश रैना और संगीतकार कैलाश खेर को भी नोमिनेट किया है.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नोमिनेट किये जाने पर क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि मुझे इस अभियान का हिस्सा बनाये जाने पर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं. क्रिकेट सीरिज खत्म होते ही मैं इस अभियान को शुरू करूंगा.
Honoured to be nominated by @PMOIndia for #SwachhtaAbhiyaan Will take up the endeavour as soon as I'm in UP after ODI series
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 8, 2014
गौरतलब है कि इससे पहले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी इस अभियान से जोड़ा गया है और उन्होंने तहे दिल से अभियान की शुरुआत की है और मुंबई की सड़कों पर झाड़ू लगायी है.