लंदन : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पूरी उम्मीद है कि भारत 2015 का विश्वकप जीत सकता है. यहां लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर उनसे 2015 के विश्व कप के संभावित विजेता के बारे में सवाल किया गया था.
उन्होंने कहा ,मुझे लगता है कि भारत बहुत सारे लोगों को चौंका सकता है और मुझे यह भी लगता है कि स्पिनर अच्छी भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा, लोग तेज गेंदबाजों के लिए पिचों की बात कर रहे हैं लेकिन मैदानों के आकार के कारण, मुझे लगता है कि स्पिनर महत्वपूर्र्ण साबित हो सकते हैं.
नवंबर 2013 मे खेल से सन्यास ले चुके सचिन ने 2011 के किक्रट विश्व कप में भारत की ओर से रन बनाने वालों में प्रमुख थे. प्लेइंग इट माई वे के विमोचन के अवसर पर तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं.
मेरे ख्याल से इन तीनों टीमों के अलावा भारत सेमी फाइनल में पहुंच सकता है. इंग्लैंड की संभावनाओं पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने संदेह व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस खेल में कुछ भी संभव है लेकिन इस समय मुझे नहीं लगता है कि इंग्लैंड प्रतियोगिता में शामिल है.