Loading election data...

इस प्रशंसक में सचिन के प्रति गजब की दिवानगी, क्रिकेट के लिए छोड़ी सरकारी नौकरी

हैदराबाद : सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद भी सचिन मानिया खत्म नहीं हुआ है. उनके जबर्दस्त प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के लिये तो कतई नहीं जिनका कहना है कि इस महान बल्लेबाज ने उनसे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप दिखाने का वादा किया है. सुधीर का भारतीय टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 10:36 AM

हैदराबाद : सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद भी सचिन मानिया खत्म नहीं हुआ है. उनके जबर्दस्त प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के लिये तो कतई नहीं जिनका कहना है कि इस महान बल्लेबाज ने उनसे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप दिखाने का वादा किया है.

सुधीर का भारतीय टीम के साथ दौरों का सिलसिला जारी है जो हाथ में तिरंगा लेकर स्टेडियम में नजर आते हैं. उन्होंने कहा , मैंने सचिन सर से विश्व कप दिखाने की गुजारिश की थी और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि सब कुछ ठीक रहने पर मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाउंगा.

मुजफ्फरपुर के रहने वाले इस क्रिकेटप्रेमी ने कहा , सचिन सर नहीं खेल रहे तो क्या हुआ. मुझे अभी भी लगता है कि वह अदृश्य रुप से टीम को मार्गदर्शन दे रहे हैं और यह टीम आगे भी अच्छा खेलेगी. मेरी छाती पर अभी भी मिस यू तेंदुलकर पेंट किया हुआ है और मेरी सांस चलने तक रहेगा.
सचिन के इस प्रशंसक ने अपनी सरकारी नौकरी क्रिकेट के लिये छोड़ दी थी. वह अहमदाबाद से दो ट्रेन बदलकर यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे देखने पहुंचा है. उन्होंने कहा , मुझे नहीं पता कि मेरी उर्जा का स्रोत क्या है. मैं थकता नहीं बल्कि हर यात्रा मुझे तीर्थयात्रा की तरह लगती है.

Next Article

Exit mobile version