कोहली ने सबसे तेज रन बनाने का रिकार्ड बनाया, रिचर्ड से आगे निकले

हैदराबाद : टीम इंडिया के वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाकर वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज विव रिचडर्स का रिकार्ड तोड़ दिया है. कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकार्ड बनाया. अपना 144वां मैच खेल रहे कोहली ने 136 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 7:37 AM

हैदराबाद : टीम इंडिया के वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाकर वेस्‍टइंडीज के महान बल्‍लेबाज विव रिचडर्स का रिकार्ड तोड़ दिया है. कोहली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकार्ड बनाया.

अपना 144वां मैच खेल रहे कोहली ने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का रिकार्ड तोडने में सफल रहे जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये 141 पारियां खेली थी.

कोहली से पहले भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 6000 वनडे रन बनाने का रिकार्ड सौरव गांगुली के नाम पर था. गांगुली ने 147 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. इससे पहले शिखर धवन ने अपनी 91 रन की पारी के दौरान भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रन पूरे करने का रिकार्ड बनाया था.

धवन ने 48वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और इस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू और गांगुली को पीछे छोडा जिन्होंने 2000 रन तक पहुंचने के लिये समान 52 पारियां खेली थी.

Next Article

Exit mobile version