हैदराबाद : भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2014 में वनडे मैचों में सर्वाधिक 849 रन बनानेवाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. कल खेले गये मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार अर्धशतक बनाया. उन्होंने इस पारी में 48 रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने छह हजार रन पूरे कर लिये.
कोहली ने 136 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स के नाम था. रिचर्ड्स ने 141 पारियों में छह हजार रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (95 पारियों में 4790 रन) कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.