11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयवर्धने के वनडे में 12 हजार रन पूरे

हैदराबाद : श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने वनडे में अपने करियर के 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्‍होंने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 118 रन की पारी खेली. श्रीलंका के लिये करो या मरो वाले इस मैच में जयवर्धने ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 12 हजार […]

हैदराबाद : श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने वनडे में अपने करियर के 12 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्‍होंने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 118 रन की पारी खेली.

श्रीलंका के लिये करो या मरो वाले इस मैच में जयवर्धने ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 12 हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने 17वें वनडे शतक के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. यह उनका 426वां वनडे मैच है. उन्होंने 149 टेस्ट मैचों में भी श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है. कोलंबो में जन्में इस खिलाड़ी ने 1997 में भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर पदार्पण किया और अपने 17 साल के करियर के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाजी की धुरी बने रहे.

भारत के स्टार क्रिकेटर तेंदुलकर ने 463 वनडे में सर्वाधिक 18,426 रन बनाये हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग (13,704 रन), श्रीलंका के जयसूर्या (13,430 रन), संगकारा (12,918 रन) और जयवर्धने (12,002 रन) का नंबर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें