ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, पहले टेस्ट में कोहली करेंगे कप्तानी
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ बाकी के दो मैचों के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ बाकी के दो मैच में महेंद्र सिंह धौनी नहीं खेलेंगे और टीम की कमान विराट कोहली को […]
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही श्रीलंका के खिलाफ बाकी के दो मैचों के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ बाकी के दो मैच में महेंद्र सिंह धौनी नहीं खेलेंगे और टीम की कमान विराट कोहली को ही सौंपी गयी है.
घायल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. विराट कोहली उनकी जगह कप्तानी करेंगे. बाकी तीनों टेस्ट मैच में धौनी कप्तानी करेंगे. टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और बल्लेबाज सुरेश रैना की वापसी हुई है. बल्लेबाज के एल राहुल और स्पिनर कर्ण शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया.
चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता (13 नवंबर) और रांची (16 नवंबर) में होने वाले आखिरी दो वनडे के लिये भी टीम का ऐलान किया. फार्म में चल रहे बल्लेबाज शिखर धवन और हरफनमौला रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है जबकि रिधिमान साहा की टीम से छुट्टी हो गई है. धवन की जगह रोहित शर्मा ने वापसी की है जबकि साहा की जगह राबिन उथप्पा लेंगे. घायल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह विनय कुमार को शामिल किया गया है.
गौरतलब हो कि 4 वनंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाना था, लेकिन अचानक कोई पूर्व सूचना के बीसीसीआइ ने बैठक रद्द कर दिया और इसके बाद टीम चयन पर संशय की स्थिति बन गयी थी.
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का चयन पहले तीन मैचों के लिए किया गया था, जिसमें महेंद्र सिंह धौनी को आराम देते हुए विराट कोहली को टीम का कमान सौंपा गया था. श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैच खत्म हो गये हैं और बाकी दो मैच बच गये हैं.
आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के लिये
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिधिमान साहा, नमन ओझा, आर अश्विन, कर्ण शर्मा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन.
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिये
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, राबिन उथप्पा, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, आर अश्विन, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार और केदार जाधव.