21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब सचिन ने हैदराबादियों को बनाया अपना दीवाना

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में सचिन तेंदुलकर की 175 रन की पारी ने हैदराबादियों को दीवाना बना दिया था. सात मैचों की उस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन फार्म में थी लेकिन सचिन ने पांच नवंबर को खेले गए उस मैच में 175 रन की पारी खेली. भारत 351 रन के लक्ष्य का […]

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में सचिन तेंदुलकर की 175 रन की पारी ने हैदराबादियों को दीवाना बना दिया था. सात मैचों की उस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन फार्म में थी लेकिन सचिन ने पांच नवंबर को खेले गए उस मैच में 175 रन की पारी खेली. भारत 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह मैच हालांकि तीन रन से हार गया था.

भारत भले ही वह मैच हार गया लेकिन सचिन की उस पारी को हैदराबाद के लोग आज तक नहीं भूले हैं. मैच के बाद तेंदुलकर ने कहा था कि भारत की जीत के लिये वह 175 रन की यह पारी कुर्बान कर सकते थे. मुख्य मैदानकर्मी वाय एल चंद्रशेखर अभी भी उस पारी को याद करके भावुक हो जाते हैं.

उन्होंने कहा , उप्पल मैदान पर काफी रन बनाते थे लेकिन उस दिन 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन ने अकेले मोर्चा संभाला. भारत सिर्फ तीन रन से चूक गया लेकिन शहर के लोगों ने तेंदुलकर का जादू देखा और वे मंत्रमुग्ध रह गए.
सुरेश रैना ने उस मैच में 59 रन बनाये थे लेकिन चार भारतीयों को छोड़कर बाकी कोई दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका था. चंद्रशेखर ने कहा , पिच कितनी भी मददगार क्यो ना हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 गेंद में 175 रन बनाना कम उपलब्धि नहीं है. इस मैदान पर कई यादगार पारियां खेली जायेगी लेकिन सचिन की वह पारी हमेशा खास रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें