पाक खिलाड़ी सलमान बट को टीम में वापसी की उम्मीद
कराची : आईसीसी द्वारा अपनी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता में संशोधन और प्रतिबंधित खिलाडियों के मामलों की पैरवी की जिम्मेदारी संबंधित बोर्ड पर छोडने के बाद पाकिस्तान के प्रतिबंधित पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट को वापसी की उम्मीद है. बट ने कहा, मुझे यकीन है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरह मोहम्मद आमिर का मामला […]
कराची : आईसीसी द्वारा अपनी भ्रष्टाचार विरोधी संहिता में संशोधन और प्रतिबंधित खिलाडियों के मामलों की पैरवी की जिम्मेदारी संबंधित बोर्ड पर छोडने के बाद पाकिस्तान के प्रतिबंधित पूर्व टेस्ट कप्तान सलमान बट को वापसी की उम्मीद है.
बट ने कहा, मुझे यकीन है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस तरह मोहम्मद आमिर का मामला देखा था, उसी तरह वह हमारे मामलों पर भी ध्यान देगा. संशोधित संहिता के तहत आईसीसी के सदस्य बोर्ड उसकी भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख से प्रतिबंध आधिकारिक रुप से खत्म होने से पहले प्रतिबंधित खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की मंजूरी पाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
पीसीबी पहले ही आमिर के मामले की तेजी से पैरवी करने की बात कह चुका है. 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग कांड के लिए बट, आमिर और मोहम्मद आसिफ को न्यूनतम पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. बट ने कहा कि वह अपने मामले की पैरवी के लिए पीसीबी अधिकारियों से मिलेंगे.