क्या वर्ल्ड कप 2015 में चलेगा धौनी का जादू?
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 का महाकुंभ 14 फरवरी से शुरू होगा. इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देश मिलकर कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए काउंटडाउन बिगेंस वाली स्थिति है. कुछ ही दिनों में लोग वर्ल्डकप के नशे में चूर नजर आयेंगे. भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह इवेंट खास इसलिए भी है, […]
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2015 का महाकुंभ 14 फरवरी से शुरू होगा. इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देश मिलकर कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए काउंटडाउन बिगेंस वाली स्थिति है. कुछ ही दिनों में लोग वर्ल्डकप के नशे में चूर नजर आयेंगे.
भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह इवेंट खास इसलिए भी है, क्योंकि भारत पूर्व विजेता है और उसके सामने अपने ताज को बनाये रखने की चुनौती है. पिछले वर्ल्डकप के हीरो युवराज सिंह थे, उनका शानदार प्रदर्शन था. फाइनल में मैच जिताने का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जाता है.
उनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी. इस मैच में धौनी ने अपने बैटिंग ऑर्डर में परिवर्तन किया था. जीत के लिए मारा गया उनका खूबसूरत छक्का आज भी लोगों के दिमाग में तरोताजा है. धौनी ने इस मैच में 79 गेंदों में 91 रन बनाया था. धौनी की रणनीति ने भारत को विश्वविजेता बनाया था, इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या इस बार के विश्वकप में भी धौनी का जादू चलेगा.
धौनी पिछले दस वर्षों से टीम इंडिया के साथ हैं और टीम में उनकी स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी ही हुई है. लेकिन अब जबकि वे शीर्ष पर हैं, तो सवाल यह है कि इसके आगे क्या?क्या महेंद्र सिंह धौनी का जादू 2015 के विश्वकप में भी चलेगा? क्या उनकी रणनीति फिर कारगर होगी और भारत अपना ताज बरकरार रख पायेगा?
इन सवालों का जवाब अगर हम तलाशें, तो हमें ज्यादातर जवाब सकारात्मक ही मिलेंगे. धौनी के वर्तमान प्रदर्शन पर नजर डालें, तो यह कहा जा सकता है कि कप्तानी में अभी भी उनका कोई सानी नहीं है.
उनकी रणनीति टीम को जीत की ओर ले जाती है. उनके बल्ले का जादू भी चल रहा है. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर कुछ सवाल उठाये जा रहे हैं, फिर भी उम्मीद की जा सकती है कि धौनी का जादू विश्वकप में चलेगा!