2015 विश्व कप भारत की झोली में : पूर्व कप्तान

कोलकाता : अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में क्रिकेट का महाकुंभ आरंभ होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है. भारत के पूर्व कप्‍तानों की राय अगर मानें तो इस बार भी वर्ल्‍ड कप भारत की झोली में आने वाली है. पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 9:55 AM

कोलकाता : अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में क्रिकेट का महाकुंभ आरंभ होने जा रहा है. इसके लिए सभी टीमों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है. भारत के पूर्व कप्‍तानों की राय अगर मानें तो इस बार भी वर्ल्‍ड कप भारत की झोली में आने वाली है. पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली टीम इन दोनों देशों में अगले साल होने वाले विश्व कप में खिताब के प्रबल दावेदार के रुप में भाग लेगी.

बेदी ने कहा, वे वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे लगता है कि वे खिताब बरकरार रखने में सक्षम हैं लेकिन उन्हें इसके लिये कडी मेहनत करनी होगी. आखिरकार यह विश्व कप है. पांच छह टीमें ऐसी हैं जो विश्व कप जीत सकती हैं. वेंगसरकर ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि भारत के अच्छे अवसर हैं लेकिन टीम को इसे आसान नहीं मानना चाहिए.

उन्होंने कहा, निश्चित रुप से वे खिताब बरकरार रख सकते हैं क्योंकि उनमें ऐसा करने की क्षमता है. युवा खिलाडियों ने अब तक बहुत अच्छी भूमिका निभायी है लेकिन इसके साथ ही मुझे लगता है कि चोटी की आठ टीमें भारत को चुनौती देने में सक्षम हैं.

Next Article

Exit mobile version