बेदी ने श्रीनि पर तंज कसा, कहा, बीसीसीआइ को तमिलनाडु ने अपहरण किया
कोलकाता : भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर ताना कसा है. बेदी ने कहा कि बीसीसीआइ दिल्ली में जन्मा था और ईडन गार्डन्स में फला फूला लेकिन तमिलनाडु ने उसका अपहरण कर दिया. श्रीनिवासन के कटु आलोचक बेदी ने कहा, मैं समझता हूं […]
कोलकाता : भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर ताना कसा है. बेदी ने कहा कि बीसीसीआइ दिल्ली में जन्मा था और ईडन गार्डन्स में फला फूला लेकिन तमिलनाडु ने उसका अपहरण कर दिया.
श्रीनिवासन के कटु आलोचक बेदी ने कहा, मैं समझता हूं कि यह कहना उचित होगा कि बीसीसीआइ का जन्म दिल्ली के रोशनआरा क्लब में हुआ. वह ऐतिहासिक क्षण था लेकिन इसके बाद वह ईडन गार्डन्स में फला फूला. लेकिन अब तमिलनाडु ने कैसे उसका अपहरण कर लिया यह मेरे लिये रहस्य है.
ईडन गार्डन्स के 150 साल पूरे होने पर डाक टिकट जारी करने करने के कार्यक्रम में बेदी ने कहा कि यहां का ऐतिहासिक मैदान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने कहा, ईडन वह स्थान है जहां क्रिकेट का जबर्दस्त लुत्फ उठाया जाता है. ईडन गार्डन्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को काफी कड़ी चुनौती दी है. मुझे गर्व है कि मैं यहां आया हूं.