तिरुवनंतपुरम : भारत के पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारत की आगामी ऑस्ट्रेलिया दैरो को विश्व कप के लिहाज से अच्छा बताया है. गवास्कर ने कहा कि भारतीय टीम के लिये ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन इससे मौजूदा चैंपियन को विश्व कप की अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा.
गावस्कर ने कहा, भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी मुश्किलों भरा रह सकता है, लेकनि इस दौरे से भारत को ही फायदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि आगामी विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही होना है और उससे पहले भारत का दौरा होने से खिलाड़ी वहां की स्थिति से पहले ही अवगत हो जाएंगे. जिससे विश्व कप में खेलने में आसानी होगी.