Loading election data...

श्रीलंका के खिलाफ रहम करने की मूड में नहीं टीम इंडिया

कोलकाता : श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3-0 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले में भी मेहमान टीम पर रहम करने की मूड में नहीं है. भारतीय टीम श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से कोलकाता के ईडन्‍स गार्डन्‍स में उतरेगी. श्रीलंका ने अपने आक्रमण में कुछ पैनापन लाने के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 1:39 PM

कोलकाता : श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3-0 से आगे चल रही टीम इंडिया चौथे मुकाबले में भी मेहमान टीम पर रहम करने की मूड में नहीं है. भारतीय टीम श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने के उद्देश्य से कोलकाता के ईडन्‍स गार्डन्‍स में उतरेगी.

श्रीलंका ने अपने आक्रमण में कुछ पैनापन लाने के उद्देश्य से स्पिनर अजंता मेंडिस को टीम में शामिल किया है. यही नहीं बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन को देखते हुए लाहिरु तिरिमाने और दिनेश चंदीमल को भी बाकी बचे दो मैचों के लिये टीम में लिया गया है. इन खिलाडियों को शामिल करने में श्रीलंका ने देर कर दी क्योंकि भारत पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त लेकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका है. श्रीलंका हालांकि बाकी बचे दो मैचों में चुनौती पेश करके प्रतिष्ठा बचाने की खातिर खेलेगा.

भारत ने नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की अनुपस्थिति में कुछ नये खिलाडियों को आजमाया है. उसने शिखर धवन और रविंद्र जडेजा की जगह रोहित शर्मा और रोबिन उथप्पा को शामिल करके फिर से टीम को नया रुप दिया है. धवन के साथ विश्व कप में पारी का आगाज रोहित और अंजिक्य रहाणे में से कौन करेगा यह चर्चा का विषय है. रोहित ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत ए की तरफ से 142 रन बनाये थे. वह अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे.
धवन ने पिछले मैचों में जीत में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने श्रृंखला में 94.33 की औसत से 283 रन बनाये और चयनकर्ताओं ने अब उन्हें विश्राम देने का फैसला किया. रोहित के अलावा आक्रामक बल्लेबाज और पार्टटाइम विकेटकीपर उथप्पा की टीम में वापसी हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम में किस तरह का बदलाव करता है.
श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने बल्लेबाजों को रन नहीं बना पाने के लिये आडे हाथों लिया. श्रीलंकाई टीम ने कुमार संगकारा, उपुल थरांगा, धम्मिका प्रसाद और सूरज रणदीव को बाहर करके विश्व कप से पहले कुछ अन्य खिलाडियों का मौका देने की रणनीति अपनायी है. मेंडिस की वापसी से आक्रमण मजबूत हुआ है. अभी तक भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई आक्रमण की धज्जियां उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और देखना होगा कि मेंडिस कितना अंतर पैदा कर पाते हैं.
मेंडिस के अलावा तिरिमाने और चंदीमल भी टीम में शामिल किये गये हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ हाल में अच्छा प्रदर्शन किया था. तिरिमाने ने चार पारियों में तीन अर्धशतक जबकि चंदीमल ने दो अर्धाश्तक जमाये थे. श्रीलंका को इन दोनों से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी. जयवर्धने का अच्छी फार्म दिखाना श्रीलंका के लिये राहत की बात है. इस अनुभवी बल्लेबाज ने पिछले मैच में 124 गेंदों पर 118 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिली जिससे श्रीलंका की टीम 242 रन पर आउट हो गयी थी.
भारतीय आक्रमण की बात करें तो मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में उमेश यादव अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं. उन्होंने अब तक तीन मैचों में आठ विकेट लिये हैं. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने भी काफी उम्मीदें जगायी हैं. इसके अलावा टीम में कर्ण शर्मा, विनयकुमार और केदार जाधव भी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version