Loading election data...

श्रीलंका के साथ आगामी मैचों में भी आक्रामक होगा टीम इंडिया का रुख :विराट कोहली

कोलकाता : श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पांच मैचों की श्रृंखला में कल चौथा मैच ईडन गार्डन में खेला जायेगा. इस श्रृंखला में भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर रखी है, लेकिन टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का कहना है कि शेष दो मैच में भी टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 4:02 PM
कोलकाता : श्रीलंका के साथ खेले जा रहे पांच मैचों की श्रृंखला में कल चौथा मैच ईडन गार्डन में खेला जायेगा. इस श्रृंखला में भारत ने 3-0 से बढ़त हासिल कर रखी है, लेकिन टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का कहना है कि शेष दो मैच में भी टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पत्रकारों से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम अगले साल के विश्व कप को देखते हुए अपनी जीतने की आदत बनाये रखेगी.
कोहली ने मैच से पहलेसंवाददाता सम्मेलन में कहा, विशेषकर जब हमें पता है कि विश्व कप करीब है, हम अच्छी आदतें बनाना चाहते हैं, हम किसी भी समय ढीले नहीं पड़ सकते. मैदान पर हर किसी से उसी तरह के प्रयास और तन्मयता से खेलने की उम्मीद है. आने वाले समय में बड़े टूर्नामेंट में टीम उतरेगी जिसे देखते हुए हम टीम के लिए इस तरह की आदत बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, किसी को प्रेरित करना मुश्किल काम नहीं है.

शुरुआत में हमारा उद्देश्य निर्मम होना और हर मैच जीतने की कोशिश करना था. हम उस दिशा में काम कर रहे हैं.नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के अंगूठे की चोट ठीक ना होने की वजह से कोहली को ऑस्ट्रेलिया में चार दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए भी कप्तान बनाया गया है और युवा खिलाड़ी का कहना है कि उन्होंने पहले ही इसे लेकर योजनाएं बनानी शुरु कर दी हैं.

टेस्ट मैच की कप्तानी मिलने को अपने लिए एक बडा क्षण बताते हुए कोहली ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया में और वह भी अपने पहले टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर उत्साहित हूं. मेरे दिमाग में कुछ योजनाएं हैं. हम टेस्ट जीतने पर ध्यान देंगे ना कि केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों पर. कोहली ने कहा, आखिर में किसी का 30 रनों की अच्छी पारी खेलना निर्णायक साबित हो सकता है.

इसलिए किसी बल्लेबाज के लिए पांच या छह शतक या उससे अधिक बनाना कोई मापदंड नहीं है. लक्ष्य होगा कि हम किस तरह टेस्ट मैच जीतें, कैसे सत्र दर सत्र खेलें, कैसे हर गेंदबाज को निशाना बनायें, एक कप्तान के तौर पर मैं इसे ही खेल में शामिल करने पर ध्यान दूंगा. टीम का माहौल एकदम उपयुक्त बनाने से जुडी अपनी राय दोहराते हुए उन्होंने कहा कि वह कोर समूह को खुश और सहज रखना चाहेंगे.

Next Article

Exit mobile version