भारत के लिहाज से शुभ रहा है डडेन गार्डेंस, 18 में से 10 मैचों में मिली है जीत

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा सीरीज का चौथा वनडे मैच आज कोलकाता के इडेन गार्डेस में 1:30 बजे दोपहर से खेला जाएगा. भारत आज श्रीलंका को रौंद कर सीरीज में जीत का चौका लगाने उतरेगा, वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज में अपनी हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी. श्रृंखला पहले से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 10:12 AM

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच मौजूदा सीरीज का चौथा वनडे मैच आज कोलकाता के इडेन गार्डेस में 1:30 बजे दोपहर से खेला जाएगा. भारत आज श्रीलंका को रौंद कर सीरीज में जीत का चौका लगाने उतरेगा, वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज में अपनी हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी.

श्रृंखला पहले से ही भारत की झोली में चली गयी है. आज और पांचवां वनडे जो की रांची में 16 नवंबर को होनी है, महज एक औपचारिकता ही रह गयी है. अगर दोनो वनडे में भारत को जीत मिलती है तो श्रीलंका की सीरीज में शर्मनाक हार साबित होगी.

बहरहाल कोलकाता का इडेन गार्डेंस का मैदान भारत के लिहाज से काफी शुभ रहा है. भारत ने आज तक इस मैदान में कुल 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 10 में जीत मिली है और सात में हार, एक मैच बेनतीजा रहा है. वहीं अगर श्रीलंका की बात करें तो कोलकाता का यह मैदान उसके लिए अच्‍छा भी रहा है और खरब भी. कहने का मतलब श्रीलंका ने अब तक इडेन गार्डेंस में 07 वनडे मैच खेलें हैं, जिसमें तीन में जीत, तीन में हार व एक बेनतीजा रहा है.

इसके अलावे कई अहम आकडें हैं जो कि दोनों टीमों के लिए यह तय कर सकता है कि जीत किसके पक्ष में जाएगी. तो आइये इन आकडों पर एक नजर डाला जाए

* 04 मैच हुए यहां अब तक भारत-श्रीलंका के बीच, दो में भारत जीता, एक श्रीलंका, एक बेनतीजा.

* 317 रन उच्चतम स्कोर है इस ग्राउंड पर. भारत ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाये.

* 150* रन उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर है यहां. गंभीर ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ बनाये.

– पहले बैटिंग/बॉलिंग का समीकरण

* टीम इंडिया ने इस मैदान पर नौ बार पहले बल्लेबाजी की है. इसमें से भारत को छह में जीत मिली और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है

* डे-नाइट मैचों में भारत ने यहां सात बार पहले बल्लेबाजी की और उसे कुल पांच बार जीत हासिल हुई है.

* भारत ने यहां कुल नौ मैचों में पहले फील्डिंग की है और इसमें उसे चार में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा समाप्त हुआ है.

* डे-नाइट मैचों में यहां भारत ने छह बार पहले फील्डिंग की है और इसमें उसे दो में जीत मिली है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version