पहला टेस्ट : जीत से दो विकेट दूर पाकिस्तान
अबु धाबी : हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (101 नाबाद) के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 480 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 174 रन बना लिये हैं और उसे […]
अबु धाबी : हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (101 नाबाद) के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 480 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आठ विकेट पर 174 रन बना लिये हैं और उसे हार टालने के लिए अभी और 306 रनों की जरूरत है. स्टंप के समय मार्क क्रैग और ईश सोढ़ी 27-27 रन बना कर अविजित थे.
पहली पारी में शतक जमानेवाले टॉम लाथम 20, कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 39, केन विलियम्सन 23 रॉस टेलर आठ रन बना कर और जेम्स नीशाम व बीजे वाटलिंग बिना खाता खोले आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह, राहत अली व जुल्फिकार बाबर ने दो-दो, जबकि इमरान खान व मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया था.
पाकिस्तान ने बुधवार को दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्कोर बिना विकेट खोये 15 रनों से आगे खेलना शुरू किया. टीम को पहला झटका 69 रनों के स्कोर पर लगा जब सलामी बल्लेबाज अजहर अली 23 रनों के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. यूनिस खान ने 28 रनों की पारी खेली. उनका विकेट भी ईश सोढ़ी ने ही लिया. एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले यूनिस ने 45 गेंदों का सामना किया और दो चौके जमाये. हफीज का शतक पूरा होते ही पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह ने पारी समाप्ति की घोषणा कर दी.