Loading election data...

भारत-श्रीलंका आखिरी वनडे को लेकर दर्शकों में उत्साह की कमी, दो दिनों में 8300 टिकट बिके

रांची : 16 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होनेवाले एकदिवसीय मैच को लेकर रांची के दर्शकों में कोई खास उत्साह नहीं है. मैच के टिकटों की बिक्री के दूसरे दिन भी टिकट काउंटर खाली-खाली नजर आये. पहले दिन जहां करीब 5500 टिकटों की बिक्री हुई थी, वहीं दूसरे दिन 2800 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 10:49 AM

रांची : 16 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच होनेवाले एकदिवसीय मैच को लेकर रांची के दर्शकों में कोई खास उत्साह नहीं है. मैच के टिकटों की बिक्री के दूसरे दिन भी टिकट काउंटर खाली-खाली नजर आये. पहले दिन जहां करीब 5500 टिकटों की बिक्री हुई थी, वहीं दूसरे दिन 2800 के लगभग टिकट बिके.

टिकटों की बिक्री सिर्फ दो दिन होने थे, लेकिन जेएससीए ने इनकी बिक्री के लिए दो दिन और बढ़ा दिये हैं. यानी अब 13 और 14 नवंबर को भी दर्शक टिकट खरीद सकेंगे. 14 नवंबर को ही दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी और 15 नवंबर को जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी.

* मैच की तैयारी अंतिम चरण में
रांची में होनेवाले वनडे मैच को लेकर जेएससीए की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गयी है. मैच के लिए विकेट पूरी तरह तैयार कर लिये गये हैं. आउटफील्ड को हरा-भरा बनाये रखने के लिए इस पर लगातार पानी डाला जा रहा है.
* टॉस की भूमिका अहम
मैच के दिन टॉस की भूमिका अहम होगी. टॉस जीतनेवाली टीम यहां पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी, क्योंकि डे-नाइट मैच होने के कारण रात में ओस गिरने से फील्डिंग करने में परेशानी होती है.
* नहीं दिखेंगे कई स्टार
रांची में होनेवाले वनडे मैच में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रवींद्र जडेजा व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को सीरीज के अंतिम दो मैचों से आराम दिया गया है. वहीं श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा, उपल थरंगा, धम्मिका प्रसाद इस मैच में नहीं खेलेंगे.

Next Article

Exit mobile version