धौनी के बाद अगले कप्तान हो सकते हैं विराट कोहली : राहुल द्रविड़
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ का कहना है कि मात्र एक मैच के आधार पर विराट की टेस्ट टीम कप्तानी का आकलन करना सही नहीं होगा. गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहले मैच के लिए विराट कोहली को […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ का कहना है कि मात्र एक मैच के आधार पर विराट की टेस्ट टीम कप्तानी का आकलन करना सही नहीं होगा.
गौरतलब है कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहले मैच के लिए विराट कोहली को कप्तानी सौंपी गयी है. द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा ,धौनी की गैर मौजूदगी में विराट को यह दिखाने का मौका मिलेगा कि वह भी कप्तानी कर सकता है. उन्होंने कहा ,यह टीम धौनी की ही होगी.
उसे ही कप्तान चुना गया है. विराट के लिए यह अच्छा मौका है. टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करना रोमांचक है और विराट को इसमें मजा आयेगा. उन्होंने यह भी कहा कि धौनी के बाद विराट ही भारत के कप्तान होंगे लेकिन यह उनकी बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा ,कोहली के पास क्रिकेटिया दिमाग है. वह धौनी से काफी कुछ सीख रहा है. यदि वह टेस्ट मैचों में अच्छी बल्लेबाजी कर पाता है तो मुझे इसमें कोई शक नहीं कि धौनी के बाद अगला कप्तान वही होगा.